अंदाज और Look दोनों है खास, तेज प्रताप के लाखों है फैंस; देखें तस्वीरें
बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते है। तेज प्रताप हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और इनकों चाहने वाले करोड़ों लोग हैं।
![]()
तेज प्रताप यादव के फोल्लोवेर्स में न सिर्फ राजनीतिक लोग नहीं है बिहार के आम लोग से भी तेज प्रताप को खूब प्यार मिलता है।

Tej Pratap Yadav खूब पूजा -पाठ करते हैं, वह अलग अलग वक्त पर अलग तरह के वेश भूषा को धारण करने के लिए जाने जाते है। कभी शिव भक्ति में पूरे शरीर में भस्म लगाए हुए तो कभी हाथ में बासुरी लिए वह बाल गोपाल कृष्ण बन जाते है।

कृष्ण के वह बड़े भक्त है, अक्सर वह वृन्दावन भी जाते है और वह बासुंरी भी बजाते है। कई बार उन्होंने अपने सभा में भी बासुंरी बजाय है।

तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के सबसे लाडले है। तेज प्रताप अपने सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते है और लगातार अपने काम और अलग अलग चीजों के बारे में जानकारी देते रहते है।


