बिहार: सवा लाख में 40 हजार से ज्यादा शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी, जाने शिक्षकों का वेतन और भत्ता
बिहार में एक बार फिर से शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां हो रही है, राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार आगामी पंचायत चुनाव के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने जा रही है। अभी तक सरकार ने 40,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी भी कर ली है. बाकी बचे पदों पर भी जल्द प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मालूम हो की इस वक्त बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन जैसे ही आचार संहिता ख़त्म होगा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। इस नियुक्ति के बाद बिहार में लगभग 8000 से अधिक फिजिकल टीचर भी बहाल किए जायेंगे।
अगर हम बिहार शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की बात करें तो, वर्तमान में 2000 ग्रेड पे से लेकर 2800 ग्रेड पे तक शिक्षकों को वेतन दिया जाता है। मूल वेतन और भत्तों को जोड़ दिया जाए तो यह ₹36000 से लेकर ₹38000 तक हो जाता है. सातवें वेतन आयोग के बाद सभी शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी भी हुई है।

