मोदी कैबिनेट में सुशील मोदी को जगह नहीं मिली तो तेज प्रताप ने ऐसा क्या कहा की ट्वीट वायरल हो गया
केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रिमंडल में कुछ फेर बदल किए, 28 राज्य मंत्री और 15 कैबिनेट मंत्रियों समेत कुल 43 मिनिस्टर्स को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम से पहले तमाम तरह के कयास और संभावना जताई जा रही थी कि नए मंत्रिमंडल में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी जगह मिल सकती है हालाँकि ऐसा नहीं हुआ।
फिर क्या था, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सुशील मोदी (Sushil Modi) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर दिया जो की सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि आपने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे संभालकर रखिए. तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है, जिसमें उनके लिए एक कुर्सी रिजर्व रखी जाएगी। तेजप्रताप ने सुशिल मोदी को लपेटने के अलावे बिहार में तेजस्वी सरकार का भी दावा कर दिया है।
क्या बोले तेज भैया?
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार का काम पूरा होने के तुरंत बाद ही तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया, जिसमें तेज प्रताप ने लिखा कि ”मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता- पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है. वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखी जाएगी.”
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2021
जेडीयू (JDU) पर भी निशाना
सुशिल मोदी पर तेज प्रताप यादव का यह तंज सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह से वायरल हो रहा है। इसके अलावे तेजप्रताप ने एक अन्य ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने लिखा, ”आरसीपी सिंह का मोदी कैबिनेट में जाना यह तय करता है कि जेडीयू एक विशेष जाति (कुर्मी) की पार्टी है.”

