बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे बाहुबली,देखिए रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें

पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और राजन की शादी 15 फरवरी को पटना के फाइव स्टार होटल में संपन्न हुआ था उस कार्यक्रम में कई दिग्गज वरिष्ठ नेता बिजनेसमैन एवं समाज में गणमान्य व्यक्ति को दिया गया था शादी का न्योता
पूरे परिवार के साथ पहुंचे मुंगेर
मुंगेर के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और दामाद राजहंस कीर्तन पार्टी 18 फरवरी के देर रात को संपन्न हुई। आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी मुंगेर के जन्म डिग्री दियारा के रहने वाले दयानंद सिंह के सुपुत्र राजन सिंह के तहत 15 फरवरी को पटना के एक फाइव स्टार होटल से हुई थी।

रिसेप्शन पार्टी में यह लोग हुए शामिल
शादी के बाद सुरभि आनंद का स्वागत के लिए मुंगेर एक किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में 18 फरवरी दिन शनिवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें कई बड़े-बड़े नेतागण और बड़ी हस्तियां शामिल हुए

रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आनंद मोहन अपने पूरे परिवार के साथ मुंगेर पहुंचे बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया वही एक रिसेप्शन पार्टी के कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय मुंगेर सांसद ललन से पूर्व एमएलसी विधायक नीरज कुमार बबलू सहित कई विधायक पूर्व विधायक सहित एमएलसी औरत का नाम दिग्गज नेता लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
अतिथियों के लिए किया गया उत्तम व्यवस्था
रिसेप्शन पार्टी में पूछे गए सभी अतिथियों का स्वागत विशेष तरह की व्यवस्था की गई थी वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था की गई थी वही अतिथियों को अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल लगाया गया था।

बाहुबली पूर्व सांसद की बेटी सुरभि आनंद और दमाद राजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई थी आनंद मोहन ने उपहार के तौर पर ट्रेन दमाद हंसराज को सोने का चैन पहना कर दिया आशीर्वाद। एक रिसेप्शन पार्टी पर मुंगेर के डीएम नवीन कुमार उपस्थित होकर विधायक व सांसद का स्वागत कर रहे थे।

