बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे बाहुबली,देखिए रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें

surbhi anand hansraj reception party
surbhi anand hansraj reception party
रिसेप्शन पार्टी में मौजूद आनंद मोहन समेत मुख्य अतिथि

पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और राजन की शादी 15 फरवरी को पटना के फाइव स्टार होटल में संपन्न हुआ था उस कार्यक्रम में कई दिग्गज वरिष्ठ नेता बिजनेसमैन एवं समाज में गणमान्य व्यक्ति को दिया गया था शादी का न्योता

पूरे परिवार के साथ पहुंचे मुंगेर

मुंगेर के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और दामाद राजहंस कीर्तन पार्टी 18 फरवरी के देर रात को संपन्न हुई। आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी मुंगेर के जन्म डिग्री दियारा के रहने वाले दयानंद सिंह के सुपुत्र राजन सिंह के तहत 15 फरवरी को पटना के एक फाइव स्टार होटल से हुई थी।

surbhi anand hansraj reception party
भावुक कर देने वाली पिता और बेटी की तस्वीरें

रिसेप्शन पार्टी में यह लोग हुए शामिल

शादी के बाद सुरभि आनंद का स्वागत के लिए मुंगेर एक किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में 18 फरवरी दिन शनिवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें कई बड़े-बड़े नेतागण और बड़ी हस्तियां शामिल हुए

surbhi anand hansraj reception party
रिसेप्शन पार्टी के दौरान राजवंश और सुरभि

रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आनंद मोहन अपने पूरे परिवार के साथ मुंगेर पहुंचे बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया वही एक रिसेप्शन पार्टी के कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय मुंगेर सांसद ललन से पूर्व एमएलसी विधायक नीरज कुमार बबलू सहित कई विधायक पूर्व विधायक सहित एमएलसी औरत का नाम दिग्गज नेता लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अतिथियों के लिए किया गया उत्तम व्यवस्था

रिसेप्शन पार्टी में पूछे गए सभी अतिथियों का स्वागत विशेष तरह की व्यवस्था की गई थी वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था की गई थी वही अतिथियों को अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल लगाया गया था।

surbhi anand hansraj reception party

बाहुबली पूर्व सांसद की बेटी सुरभि आनंद और दमाद राजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई थी आनंद मोहन ने उपहार के तौर पर ट्रेन दमाद हंसराज को सोने का चैन पहना कर दिया आशीर्वाद। एक रिसेप्शन पार्टी पर मुंगेर के डीएम नवीन कुमार उपस्थित होकर विधायक व सांसद का स्वागत कर रहे थे।