पुलिस की वर्दी पहन कर अपने शिक्षक से मिलने पहुंचे छात्र,आशीर्वाद में मिले 1100 रूपया का इनाम
हर सफल व्यक्ति के पीछे उनके माता-पिता व शिक्षकों का हाथ उनके कामयाबी के पीछे जरूर होता है एक अच्छा शिक्षक छात्र के जीवन को सफल बना देता है| ऐसा ही कुछ उदाहरण आपको हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं|
मेहनत से कुछ भी है संभव
ऐसी ही एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 1 छात्र अपने शिक्षक के पैर छूकर उनसे यह बताते नजर आ रहा है कि वह परीक्षा पास करके पुलिस अधिकारी बन गया वीडियो में छात्र वर्दी पहनकर अपने शिक्षक से मिलने पहुंचा है|

एक सच्चे और अच्छे शिक्षक का कार्य अपने छात्रों को सही मार्गदर्शन देना होता है| इसका एहसान एक सच्चा विद्यार्थी जिंदगी भर याद रखते हैं कि कोई शिक्षक उनकी जिंदगी में आकर उनके भविष्य को संवार कर चला गया|
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर तो दिन भर में कई सारी वीडियो वायरल होती है लेकिन कोई कोई वीडियो दिल छू जाते हैं| यदि आप छात्र हैं तो ऐसे वीडियो को मोटिवेशन के रूप में देखकर प्रेरणा ले सकते हैं|

ऐसे वीडियो को देखकर लोगों का मन भावनाओं से जागृत हो जाती है जिससे कि वह कड़ी मेहनत और लगन से उस मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं|
मुफ्त में पढ़ाया ली की शिक्षा
वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र अपने शिक्षक के पास सफलता पा लेने के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचा है जब यह छात्र अपने जीवन के शुरुआत में स्ट्रगल फेज में था जब इसके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे तब इस शिक्षक ने इनको मुफ्त में पढ़ाया था|
अपने शिक्षक के इस दरियादिली को देखते हुए छात्र अपने पर किए गए एहसान का कर्ज चुकाने वर्दी पहन कर आया मिलने आपको बताते हैं कि अधिकारी बनने के बाद इस छात्र की अपने शिक्षक से पहली मुलाकात थी|
इनाम में मिले 1100 रुपये
शिक्षक ने आशीर्वाद के रूप में छात्र को दिए 1100 रुपये और किया उज्जवल भविष्य की कामना, छात्र ने पैर छू कर लिया अपने शिक्षक से आशीर्वाद इसे देख भावुक हो गए शिक्षक
वीडियो में दिख रहा यह सारी चीज है लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और यह वीडियो लोग दबा के शेयर किए जा रहे हैं और बता रहे हैं कि एक छात्र और शिक्षक का रिश्ता ऐसा होता है।



