स्ट्रेट सलवार के ये बॉटम डिज़ाइन, आपके ऑउटफिट्स को बना देंगे और भी स्टाइलिश

सलवार सूट में इस वक़्त सबसे ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश स्ट्रेट सलवार का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह सलवार पहनने में काफी आरामदायक होती है। जो युवतियों अक्सर मॉडर्न और स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं उनके लिए सलवार डिज़ाइन में स्ट्रेट सलवार एक बेहतरीन ऑप्शन है।

जिस तरह से विभिन्न प्रकार की कुर्तियाँ उपलब्ध होती है उसी प्रकार से सलवार में भी आपको अलग-अलग डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। लेकिन क्या आप सलवार के सभी डिज़ाइन से अवगत है? अगर नहीं तो आज हम आपको विभिन्न प्रकार के सलवार डिज़ाइन दिखाने वाले हैं।

शॉर्ट  स्ट्रेट सलवार

stright salvar 11

अगर आपको एक मॉडर्न डिज़ाइन सलवार पहनना पसंद है तो आप इस तरह से अपने लिए एक खास सलवार बना सकती हैं। शॉर्ट सलवार और कुर्ती आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देगा।

ब्लू स्ट्रेट सलवार

stright salvar 12

अगर आप अपने लिए शॉर्ट लेंथ स्ट्रेट सलवार बनवाने का सोच रही हैं तो यह बॉटम डिज़ाइन भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें मोती को बीच में सजाकर इसके लूक को आकर्षक बनाया गया है।

एंकल लेंथ  स्ट्रेट सलवार

stright salvar 13

आजकल लड़कियां अधिक लंबी सलवार पहनने के बजाए एंकल लेंथ सलवार पहनना पसंद करती हैं। वहीं अगर एंकल लेंथ सलवार को नीचे से और भी मनमोहक बना दिया जाए तो फिर ये आपके सूट में चार-चाँद लगा सकती है।

येलो  स्ट्रेट सलवार

stright salvar 14

एक ही रंग के सलवार और कुर्ती को पहनने की इच्छा है तो आप अपनी स्ट्रेट सलवार को कुछ इस तरह से सजा लीजिए। इसमें सलवार के नीचे की तरफ चेक्स बना कर एक नॉड बनाया गया है। कॉटन फ़ैब्रिक से बनवाने पर यह सलवार सुंदर भी दिखाई देगी और आरामदायक भी रहेगी।

पिंक  स्ट्रेट सलवार

एक समय था जब चूड़ीदार सलवार को अधिक फैशनेबल सलवार माना जाता था। इस स्ट्रेट सलवार के बॉटम डिज़ाइन में आपको अपनी पुरानी चूड़ीदार सलवार की झलक दिखाई देगी।

डबल कलर स्ट्रेट सलवार

stright salvar 15

इस बॉटम डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको अपने पसंदीदा दो रंगो का चुनाव करना होगा या फिर वह दो रंग चुन लीजिये जो आपके सूट में अधिक दिखाई दे रहे हैं। आप इसे शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की लंबाई बनवा सकती हैं।

बैगनी रंग  स्ट्रेट सलवार

stright salvar 17

बैगनी रंग की इस सलवार को पहनने के बाद आपका आत्मविश्वास अपने आप ही दुगना हो जाएगा। इस बॉटम डिज़ाइन को बनाने के लिए रंग और डिज़ाइन का बेहतरीन चुनाव किया गया है।

यहाँ दिए गए स्ट्रेट सलवार डिज़ाइन काफी यूनिक है और ये आज-कल ट्रेंड में भी है। आप अपनी सलवार को सिंपल रखने की बजाय उसमें डिज़ाइन बनवाकर पहने। ये आपके लुक में चार-चाँद लगा देगा। आप यहाँ दिए गए डिज़ाइन में से एक डिज़ाइन चुनकर अपनी सलवार में लगा सकती है।