पटना एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए स्पाइसजेट शुरू कर रही तीन नई फ्लाइट, ये रहा शिड्यूल

बिहार से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, पटना एयरपोर्ट पर जुलाई के मध्य तक फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी होने जा रही है। लो कॉस्ट पर ऑपरेट करने वाले फ्लाइट कंपनी स्पाइसजेट पटना से तीन अलग अलग शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। इन शहरों में सूरत, कोलकाता और बेंगलुरू शामिल है। एयरलाइन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना से सूरत के लिए पहली सीधी फ्लाइट 16 जुलाई को उड़ान भरेगी। हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इसका संचालन होगा।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों की संख्या जुलाई के मध्य से बढ़ जाएगी और इसके पीछे कारण है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से घरेलू उड़ानों के संचालन की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करना।

स्पाइसजेट ने पटना से तीन नई फ्लाइट का ऐलान भी कर दिया है। जिसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है। स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या (SG-343/344) पटना से सुबह 9.25 बजे रवाना होगी और 11.40 बजे सूरत पहुंचेगी। यह सूरत से दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3.10 बजे पटना पहुंचेगी।

Airports Authority Of INDIA (Operational Office) in Kolkata Airport, Kolkata  - Justdial

पटना के कोलकाता की फ्लाइट सेवा 16 जुलाई से शुरू हो रही है, कोलकाता-पटना-कोलकाता फ्लाइट यहां सुबह 8.50 बजे पहुंचेगी और 3.40 बजे रवाना होगी। एक और फ्लाइट SG-947/948, पटना में शाम 7.25 बजे उतरेगी और 17 जुलाई से रात 8 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। इनका संचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। एयरलाइन अपने बोइंग 737 और Q400 विमानों को इन नए मार्गों पर उतारेगी।

वर्तमान में स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना से दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गुवाहाटी, चेन्नई और अमृतसर रूट पर उड़ान भड़ती है। स्पाइसजेट वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गुवाहाटी, चेन्नई और अमृतसर रूट पर आठ उड़ानें संचालित कर रही है। दूसरी ओर पटना में इंडिगो के एक कार्यकारी ने कहा कि वे कोरोना लॉकडाउन गाइडलाइंस में ढील के बाद निर्धारित 22 फ्लाइट्स के मुकाबले औसतन 19 से 20 उड़ानें संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम यात्रियों की स्थिति को देखते हुए ही फ्लाइट का संचालन कर रहे हैं।