होली पर वापसी के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत, रेलवे ने दिल्ली के लिए चलाई है यह स्पेशल ट्रेन
Spacial Train for returning after Holi: होली का त्योहार देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। जिसकी वजह से लोग होली मनाने अपने घर लौटते हैं। यात्रियों की बड़ी संख्या में आने जाने से की वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ भाड़ होती है। काफी पहले से रिजर्वेशन के लिए वेटिंग लिस्ट लग जाती है।
लेकिन अब आपको होली का त्यौहार मना कर काम पर वापस लौटने की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने बिहार से काम पर लौटने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे आपको धक्का-मुक्की में सफर करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी सीट पर बैठकर आराम से अपनी यात्रा कर सकते हैं।
ट्रेन का रूट
दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के रूट के बारे में जानकारी देते हुए पूर्णिया रेलवे जंक्शन के स्टेशन मैनेजर मुन्ना कुमार ने बताया की होली के बाद बिहार के लोगों के दिल्ली वापस लौट के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली दिल्ली के रूट पर चलाई जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी। अगर बात करें इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए टिकट की तो उसकी भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का टिकट आप काउंटर से या ऑनलाइन आसानी से ले सकते हैं।
कब होगा संचलन
आपको बता दें इस ट्रेन का संचालन 28 मार्च को किया जाएगा। तो अगर आप भी 25 को होली बनाने के बाद 28 मार्च को घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं , तो रेलवे द्वारा चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।
पूर्णिया रेलवे स्टेशन मैनेजर मुन्ना कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली वापसी के लिए वैसे तो यात्रियों को और भी ट्रेनों का विकल्प मिलेगा। लेकिन इस ट्रेन को खास तौर पर होली का त्यौहार मना कर वापस लौट रहे यात्रियों के लिए ही चलाया जा रहा है।
जिसके लिए आपको काउंटर से ही या ऑनलाइन आसानी से टिकट मिल जाएगा। आपको बता दें , यह ट्रेन जोगबनी से खुलकर फारबिसगंज, अररिया होते हुए पूर्णिया के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

