Bihar Train Update: पूरा हुआ अधूरा सपना! बिहार से छत्तीसगढ़ जाना हुआ आसान, जानें रूट-टाइमिंग
बिहार के आरा समेत आसपास के कई जिलों के ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आरा से ट्रेन पकड़कर टाटा और दुर्ग जाना आसान हो जाएगा। आरा रेलवे स्टेशन से दुर्ग साउथ एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन अब आरा-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरा से साउथ एक्सप्रेस चलाने को लेकर केन्द्रीय रेलमंत्री से अनुरोध किया गया था। उनके निवेदन पर रेलमंत्री की ओर से स्वीकृति दी की गई है।
आरके सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों की ओर से रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया है। ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिलने पर भाजपा के नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री सह सांसद का आभार जताया है।
खुलने की तिथि एक-दो दिन में तय होगी
लंबे इंतजार के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का आरा रेलवे स्टेशन तक विस्तार कर दिया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह के अनुसार केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। आरा से परिचालन शुरू करने संबंधी सूचना भी जारी कर दी गई है। तिथि एक-दो दिन में तय हो जाएगी।
यह ट्रेन आरा से खुलने के बाद बिहटा, दानापुर, पटना जंक्शन पर भी रुकेगी। यह ट्रेन आरा से रोजाना शाम को 6.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 8:40 बजे दुर्ग छत्तीसगढ़ पहुंचेगी।
यह ट्रेन पहले साउथ बिहार एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती थी। लेकिन, अब आरा-राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।
लंबे समय से लोग कर रहे थे मांग
आरा से टाटा और छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक जाने के लिए इस रूट से ट्रेन नहीं होने के कारण इस इलाके के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
आमतौर पर ऐसे यात्रियों को खासतौर से पटना जाकर ट्रेन से अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ती थी। लेकिन अब आरा से ही ट्रेन मिल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
यह ट्रेन आरा, बिहटा, दानापुर, पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, गया, जहानाबाद, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, रामगढ़, चोपन, बरकाकाना, रांची, टाटा, लोहरदगा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग तक चलेगी।
यह ट्रेन आरा के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है।

