अजब-गजब: बिहार में जिस बेटे को परिवार ने मरा हुआ समझा, वो साले को 5 महीने बाद Momos खाते हुए मिला

son considered dead by family found on momos shop after five months

जो मर चूका हो वो भला लौट के कैसे आ सकता है? है न हैरान कर देने वाली खबर, लेकिन बिहार में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल बिहार के भागलपुर में जिस शख्स को मरा हुआ मानकर उसका परिवार और ससुराल वाले मातम में थे।

अब वो महीनों बाद दिल्ली से सटे नोएडा में मोमोज खाता हुआ पाया गया। ये अनोखी कहानी भागलपुर के सुल्तानगंज की है। आईये जानते है इसके बारे में……….

ससुराल से गायब हुआ था शख्स

हुआ यूँ की निशांत कुमार नाम का शख्स 31 जनवरी 2023 को अपने ससुराल से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। निशांत के साले रविशंकर सिंह ने इस मामले में सुल्तानगंज थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई था।

वहीं निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और उसके बेटे रविशंकर सिंह पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था। लगभग 5 महीने तक बेटे के लापता रहने के बाद परिवार ने उसे मारा हुआ मान लिया था। इसके बाद निशांत का साला रविशंकर सिंह नोएडा आ गया।

पैरों तले खिसक गई जमीन

इसी दौरान इत्तेफाक से रविशंकर सिंह नोएडा के सेक्टर 50 में एक मोमोज दुकान पर पहुंचा। जहाँ उसने देखा कि बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूंछ और मैले कपड़े में भिखारी जैसे दिखने वाले शख्स को दुकानदार डांट-डपट कर भगा रहा था।

उस व्यक्ति को देखकर रविशंकर सिंह में दया की भावना जाग उठी और उसने दुकानदार से कहा, ‘गरीब है इसे मोमोज खिला दो, मैं पैसे दे दूंगा।’ इसी दौरान जब उसने उस व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

रविशंकर सिंह जिस व्यक्ति को भिखारी और गरीब समझ रहा था असल में वो उसका जीजा निशांत कुमार था। जो बीते करीब 5 महीने से लापता था। इसी मामले में उसके पिता ने भी रविशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

और पढ़े: Business Ideas :आज ही शुरू कीजिए नमकीन बनाने का हाई डिमांड बिजनेस, देखते ही देखते हो जायेंगे मालामाल

पुलिस बुलाई और जीजा को लेकर पंहुचा थाने

जिस व्यक्ति के चलते 2 परिवार में दरार आ गई वह व्यक्ति इस हालत में मिला यह सोचकर अब दोनों परिवार के लोग आश्चर्य में हैं। वहीं साले रविशंकर ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलाई और फिर अपने जीजा को लेकर थाने पहुंचा।

दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई महीनों से गायब निशांत को सुल्तानगंज थाने में बिहार पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद मंगलवार को भागलपुर कोर्ट में निशांत की पेशी हुई।

अब उससे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिर उसका अपहरण हुआ था या वो कैसे लापता हुआ और दिल्ली कब पहुंचा? वहीं साले रविशंकर ने बताया कि – “निशांत सिंह के लापता होने के बाद उसके घर के लोग अगवा करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे।”

इस सदमें में उसके बड़े पापा का निधन हो गया। उसने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट मदद करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

और पढ़े: Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश को मिला दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा