Vande Bharat: सीतामढ़ी-नई दिल्ली वंदे भारत पर सबसे बड़ी अपडेट, 6 घंटे में सफर पूरा करने का दावा; जाने पूरी सच्चाई

Vande Bharat Express: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सीतामढ़ी से दरभंगा समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है| लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि इन रूट पर रेलवे के द्वारा नई वंदे भारत ट्रेन चलाया जाएगा।
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सीतामढ़ी से नई दिल्ली के बीच की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से महज 6 घंटा में पूरी हो जाएगी, लेकिन इस खबर के पीछे की सच्चाई क्या है आईए जानते हैं इस पोस्ट में?
जाने वायरल खबर
पिछले कुछ महीनो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के हर एक राज्य में नई-नई वंदे एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल रही है। आज के समय में लगभग हर राज्य में दो से तीन वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
साल 2024 के अंत अंत तक केंद्र सरकार के द्वारा 75 या उससे अधिक वंदे भारत ट्रेनों को भारत के कोने-कोने में दौड़ने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की खबर वायरल हो रही है।
वायरल खबर की सच्चाई
जब यह वायरल पोस्ट भारत के नाम से न्यूज़ एजेंसी आज तक की टीम तक पहुंचे तब इस खबर की पड़ताल शुरू हो गई। सबसे पहले 6 घंटे में सीतामढ़ी से नई दिल्ली का सफर कैसे हो पायेगा इसे लेकर सभी लोग हैरान हो गए।
मशहूर न्यूज़ कंपनी आज तक इस खबर को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के पास पहुंचे। डीआरएम ने इस विषय पर बातचीत करते हुए साफ-साफ बता दिया कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।
डीआरएम महोदय ने बातचीत करते हुए का सीतामढ़ी से नई दिल्ली का सफर 6 घंटे में पूरा होना बेहद मुश्किल कार्य है। जानकारी देते हुए कहा कि यदि बुलेट ट्रेन भी इस रूट पर चलाई जाए तो शायद 6 घंटे में सीतामढ़ी से नई दिल्ली नहीं पहुंचा जा सकता है।
6 घंटे में सीतामढ़ी से नई दिल्ली का सफर
सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी से नई दिल्ली का सफर वंदे भारत ट्रेन से मार्च 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। लेकिन क्या ऐसा संभव है?
वायरल खबर में लोगों के द्वारा दावा किया गया है कि उत्तर बिहार के लोगों का वंदे भारत ट्रेन पर चढ़ने का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। वंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी दरभंगा मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र होते हुए नई दिल्ली के लिए बहुत जल्द चलाई जाने वाली है।
वायरल पोस्ट में इस ट्रेन के परिचालन की टाइमिंग के बारे में भी बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन का परिचालन सीतामढ़ी से सुबह 8:00 बजे किया जाएगा, 6 घंटा का सफर पूरा करने के बाद दोपहर 2:00 बजे नई दिल्ली यह ट्रेन पहुंच जाएगी।
निष्कर्ष:- मशहूर न्यूज़ कंपनी आज तक के पड़ताल में सीतामढ़ी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की खबर झूठी पाई गई। भारतीय रेलवे के द्वारा इस ट्रेन को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े:-Bihar Airport News : बिहार के एक और एयरपोर्ट का डिजाइन हुआ फाइनल जानिए