गरीबों के लिए मसीहा मानी जाती हैं बाहुबली की यह बेटी, दरियादिली की तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

shruti anand mohan biography

एक सफल इंसान की पहचान पढ़ाई होती है चाहे उसकी परिवार की स्थिति कैसी भी हो उसे सफल बनने के लिए अच्छे तरीके से पढ़ाई करना ही पड़ता है।

shruti anand mohan biography

उसी की मिसाल पेश करते हुए आनंद मोहन की बेटी श्रुति आनंद ने मुश्किलें आने के बाद भी पढ़ाई की और सफलता पाई

भारत के पूर्व MLA और बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बीते 15 जनवरी को संपन्न हो गयी है।
सुरभि का शादी आईआरटीएस ऑफिसर राजन सिंह से हुई है।

shruti anand mohan biography

जब लड़का अफसर है तो लाजमी सी बात है लड़की का भी पोस्ट अच्छा ही होगा तभी वह शादी के लिए राजी हुआ होगा।

shruti anand mohan biography

सुरभि की पढ़ाई-लिखाई

सुरभि आनंद के शुरुआती पढ़ाई उनके निजी आवास के आसपास स्थित अच्छे स्कूलों से हुई है। उसके बाद सुरभि आनंद ने सिम्बायोसिस स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की है। राजहंस और सुरभि आनंद के परिवार वाले एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।

shruti anand mohan biography

सुरभि आनंद भारत के उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट से अपने लॉ की पढ़ाई का प्रेक्टिस करती हैं| सुरभि ने कानून की पढ़ाई दुनिया के जाने-माने शख्सियत राम जेठमलानी से सीख रही है।

shruti anand mohan biography

सुरभि आनंद के इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट के अनुसार वह अभी पटना हाईकोर्ट में लोकर प्रैक्टिस कर रही हैं बाहुबली पिता आनंद मोहन के जेल जाने के बाद इनका पालन-पोषण इनके भाई के द्वारा किया गया है।

shruti anand mohan biography

बाहुबली पिता ने बेटी के लिए खोजा सरकारी अफसर

सुरभि आनंद विहार के चर्चित और लोकप्रिय नेता आनंद मोहन और पूर्व सांसद लवली सिंह के बेटी हैं इनकी शादी सरकारी अफसर राजन सिंह से सही तरीके से 15 फरवरी को संपन्न हुई है।

रजवाड़ों के अंदाज में हुआ है शादी विवाह का कार्यक्रम हल्दी की रस्म ए से लेकर विदाई तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जैसे फिल्मों में बड़े बड़े घरानों की होती है शादी उसी प्रकार से हुआ है शादी का कार्यक्रम

shruti anand mohan biography

स्वतंत्र सेनानी के परिवार से आते हैं सुरभि

बता दे कि सुरभि आनंद का परिवार स्वतंत्र सेनानी से ताल्लुक रखता है आजादी के इस लड़ाई में कोसी के गांधी के तौर पर मशहूर उनके परदादा राम बहादुर सिंह जी नाना स्वर्गीय माणिक प्रसाद सिंह और बड़े दादा स्वर्गीय ब्रह्मचारी बाबू ने भारत की सजा दी में अहम भूमिका निभाई थी।

shruti anand mohan biography

15 फरवरी को हुआ है शादी

सुरभि आनंद और राजन सिंह की शादी काफी चर्चा में रही थी बता दें कि बीते 15 जनवरी की शाम को हुआ था शादी का कार्यक्रम इस आयोजन में लगभग 15000 से भी अधिक लोग को किया गया था आमंत्रित

shruti anand mohan biography

मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया गया था न्योता शादी में शामिल होकर बढ़ा दी थी इस आयोजन की शोभा, साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी हुए थे इस शादी में शामिल

सुरभि और राजहंस की शादी का पूरा कार्यक्रम विश्वनाथ फार्महाउस नामक फाइव स्टार रिजॉर्ट के द्वारा हुआ था संपन्न