गरीबों के लिए मसीहा मानी जाती हैं बाहुबली की यह बेटी, दरियादिली की तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
एक सफल इंसान की पहचान पढ़ाई होती है चाहे उसकी परिवार की स्थिति कैसी भी हो उसे सफल बनने के लिए अच्छे तरीके से पढ़ाई करना ही पड़ता है।

उसी की मिसाल पेश करते हुए आनंद मोहन की बेटी श्रुति आनंद ने मुश्किलें आने के बाद भी पढ़ाई की और सफलता पाई
भारत के पूर्व MLA और बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बीते 15 जनवरी को संपन्न हो गयी है।
सुरभि का शादी आईआरटीएस ऑफिसर राजन सिंह से हुई है।

जब लड़का अफसर है तो लाजमी सी बात है लड़की का भी पोस्ट अच्छा ही होगा तभी वह शादी के लिए राजी हुआ होगा।

सुरभि की पढ़ाई-लिखाई
सुरभि आनंद के शुरुआती पढ़ाई उनके निजी आवास के आसपास स्थित अच्छे स्कूलों से हुई है। उसके बाद सुरभि आनंद ने सिम्बायोसिस स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की है। राजहंस और सुरभि आनंद के परिवार वाले एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।

सुरभि आनंद भारत के उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट से अपने लॉ की पढ़ाई का प्रेक्टिस करती हैं| सुरभि ने कानून की पढ़ाई दुनिया के जाने-माने शख्सियत राम जेठमलानी से सीख रही है।

सुरभि आनंद के इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट के अनुसार वह अभी पटना हाईकोर्ट में लोकर प्रैक्टिस कर रही हैं बाहुबली पिता आनंद मोहन के जेल जाने के बाद इनका पालन-पोषण इनके भाई के द्वारा किया गया है।

बाहुबली पिता ने बेटी के लिए खोजा सरकारी अफसर
सुरभि आनंद विहार के चर्चित और लोकप्रिय नेता आनंद मोहन और पूर्व सांसद लवली सिंह के बेटी हैं इनकी शादी सरकारी अफसर राजन सिंह से सही तरीके से 15 फरवरी को संपन्न हुई है।

रजवाड़ों के अंदाज में हुआ है शादी विवाह का कार्यक्रम हल्दी की रस्म ए से लेकर विदाई तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जैसे फिल्मों में बड़े बड़े घरानों की होती है शादी उसी प्रकार से हुआ है शादी का कार्यक्रम

स्वतंत्र सेनानी के परिवार से आते हैं सुरभि
बता दे कि सुरभि आनंद का परिवार स्वतंत्र सेनानी से ताल्लुक रखता है आजादी के इस लड़ाई में कोसी के गांधी के तौर पर मशहूर उनके परदादा राम बहादुर सिंह जी नाना स्वर्गीय माणिक प्रसाद सिंह और बड़े दादा स्वर्गीय ब्रह्मचारी बाबू ने भारत की सजा दी में अहम भूमिका निभाई थी।

15 फरवरी को हुआ है शादी
सुरभि आनंद और राजन सिंह की शादी काफी चर्चा में रही थी बता दें कि बीते 15 जनवरी की शाम को हुआ था शादी का कार्यक्रम इस आयोजन में लगभग 15000 से भी अधिक लोग को किया गया था आमंत्रित

मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया गया था न्योता शादी में शामिल होकर बढ़ा दी थी इस आयोजन की शोभा, साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी हुए थे इस शादी में शामिल
सुरभि और राजहंस की शादी का पूरा कार्यक्रम विश्वनाथ फार्महाउस नामक फाइव स्टार रिजॉर्ट के द्वारा हुआ था संपन्न

