Vande Bharat: लो आ गई एक और खुशखबरी, अब इस रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन; तुरंत देख लें डिटेल्स

Vande Bharat: भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुए पूरे 5 साल हो चुके है, और तब से अब तक देश के अलग अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। केंद्र सरकार एक के बाद एक लगातार अलग अलग क्षेत्रों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय ले रही है।

इसी कड़ी में एक और वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की खबर सामने आई है, यह ट्रेन महाराष्ट्र को मिल रही है। दरअसल, ‘पुणे मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई से शेगांव के बीच दो नई वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सेंट्रल रेलवे अथॉरिटी ने अप्रूवल भी दे दी है।

मुख्य बिंदु

  • मुंबई से शेगांव के बीच दो नई वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने की तैयारी
  • सेंट्रल रेलवे अथॉरिटी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी
  • गजानन महाराज के भक्तों को होगा लाभ
  • रेलवे का लक्ष्य मई तक 30-35 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाना
  • महत्वपूर्ण शहरों और तीर्थ स्थलों को जोड़ने पर ध्यान

बता दे कि गजानन महाराज के दर्शन के लिए साल भर लाखों भक्त शेगांव आते हैं, इन नई ट्रेनों के शुरू होने से भक्तों को सुविधा होगी और वे कम समय में शेगांव पहुंच सकेंगे।

रेलवे का लक्ष्य इस साल मई तक 30-35 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाना है। आने वाले दिनों में देशभर के कई अन्य रूटों पर भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब हो कि वंदे भारत ट्रेनें इस वक्त भारत की सबसे प्रीमियम ट्रेन है, इन ट्रेनों में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं मिलती हैं और वे यात्रियों को कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचा देती हैं।