बिहार के शौर्य ने देश भर में हासिल किया तीसरा स्थान, NDA परीक्षा में लहराया परचम

shaurya got air 3 in nda exam

बिहार के छपरा में प्रतिभा की कमी नही है शौर्या ने एक बार फ़िर साबित कर दिया है। सोनपुर के युवा शौर्य ने इस बात को साबित किया है।

देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा में पूरे भारत मे तीसरा स्थान लाकर जिले सहित बिहार के नाम क्या रौशन किया है।

एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में तीसरा स्थान प्राप्त कर सोनपुर ही नहीं बिहार का नाम रोशन किया है।

शौर्य के माता पिता दोनो शिक्षक

शौर्य सारण जिला के सोनपुर स्थित गौतम चौक का निवासी है। शौर्य के माता पिता दोनो शिक्षक है। पिता नरेंद्र कुमार सिंह सोनपुर स्थित पहाडीचक कन्या विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं जबकि माता श्वेता रंजन दरभंगा उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षिका पदस्थापित है।

Shauryas parents both teachers
शौर्य के माता पिता दोनो शिक्षक

पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि शौर्य में बचपन से ही देश प्रेम की भावना थी। वह पहले सोनपुर में ही वर्ग 6 तक की पढ़ाई पूरा किया वर्ग 7 में तिरुपति चितूड़ जिला के कलिगिरी से उसने अपनी पढ़ाई शुरू की।

कामयाबी पर लोगों ने दी बधाई

एनडीए का रिजल्ट प्रकाशित होने पर यहां सोनपुर में खुशी का माहौल ऊमर पड़ा। शौर्य के परिवार वाले तथा दोस्त पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया।

शौर्य की इस कामयाबी पर उसके घर पहुंच कर लोगों ने उसके माता-पिता को बधाई दी। पूरे भारत वर्ष में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद चारो तरफ खुशी का माहौल हौ। बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।