बिहार के लाल शरद ने टोक्यो पैरालंपिक में मचाया धमाल, मैडल जीतने पर सीएम-पीएम ने दी बधाई
बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले शरद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीत लिया है जबकि मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। मरियप्पन ने पुरुषों की ऊंची कूद टी 63 स्पर्धा में 1.86 मीटर और शरद ने 1.83 मीटर की कूद लगाई।
पटना से मोबाइल पर शरद के पिता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि मुझे पहले से ही भरोसा था। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। पोडियम तक पहुंचने के लिए शरद ने काफी मेहनत की। शरद की मां कुमकुम कुमारी ने कहा कि बेटे ने देश का नाम रौशन किया है। उनके भाई सनत कुमार व बहन अदिति कुमारी इस जीत पर फूल नहीं समां रही हैं।
मोदी नितीश ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मरियप्पन और शरद कुमार को बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-ऊंची और उंची उड़ान! मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के पर्याय हैं, रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भारत को उनके इस कारनामे पर गर्व है। उन्होंने लिखा अदम्य! शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई।
दो साल की उम्र में पोलियोग्रस्त हो गए थे शरद
मुजफ्फरपुर के मोतिपुर के रहने वाले शरद कुमार ने पैरालंपिक में कांस्य जीतकर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। वह दो साल की उम्र में पोलियो ग्रस्त हो गये थे। साल-2018 में एशियन पैरा एथलीट में 1.9 मीटर हाईजम्प करके गोल्ड मेडल जीता था।
अबतक शरद वर्ल्ड पैरालांपिक वर्ल्ड एथलेटिक्स मीट, एशिया पैरालांपिक वर्ल्ड एथलेटिक्स और रियो पैरालांपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके हैंडल के प्रभारी रामकुमार साह सहित श्याम कुमार, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद ,अशोक प्रसाद और हरिनंदन सहनी भी मौजूद थे।

