अच्छी खबर: साल के आखिरी तक बिहार  के छह नह बनाकर हो जाएंगे तैयार, इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर; देखे लिस्ट

Seven NH of Bihar will be completed this year

बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी साल के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे सात राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजना| निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए सरकार के द्वारा कहा गया है कि किसी भी हाल में साल 2023 के अंत तक परियोजना कार्य को पूर्ण कर ले।

बिहारवासियों में खुशी की लहर

इस खबर को सुनते ही बिहार के लोगों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है,यह सड़क मुजफ्फरपुर दरभंगा NH 57 खंड के कटरा से मझौली चौक,जजुआर,खरका,खैरा, बसंत,मंझोर, बहेड़ा,पुपरी होते हुए चरौत तक सड़क जाएगी और NH-104 से जुड़ जाएगी।

इस सड़क परियोजना कार्य के पूरा हो जाने पर मुजफ्फरपुर से नेपाल जाने का बिल्कुल सीधा मार्ग आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वही बात करें दूसरी परियोजना की कन्हौली-रामनगर पटना रिंग रोड का हिस्सा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह सड़क 39 किलोमीटर तक छह लेन की बनी हुई है।Seven NH of Bihar will be completed this year

सरकार ने दिए सख्त निर्देश

तीसरी पिपरा कोठी मोतिहारी रक्सौल सड़क भारत नेपाल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क के बन जाने से लगभग एक दर्जन मुख्य शहरों की किस्मत चमक जाएगी। इसके निर्माण कार्य पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए विभाग को कड़ा निर्देश जारी किए है।

चौथी सड़क परियोजना बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 45 किलोमीटर लंबी बनाने की योजना है। इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए सरकार के द्वारा 1167 करोड़ का खर्च करना तय हुआ है। फिलहाल देखा जाए तो राजधानी पटना से फोरलेन मार्ग से बख्तियारपुर आसानी से पहुंच जाती थी।

Seven NH of Bihar will be completed this year

बदल जाएगी बिहार की तस्वीर

पांचवी सड़क परियोजना बख्तियारपुर से रजौली सड़क बनाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था। इस सड़क के बन जाने से नवादा के लोगों को पटना और झारखंड के कई मुख्य शहर में आने जाने में आसानी हो जाएगी।

छठी सड़क परियोजना आरा मोहनिया के बीच बनने वाली है। पहले पेज में आरा से पररिया 55 किलोमीटर तक 884 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य होगा वही बात करें दूसरे फेज की तो पररिया से मोहनिया तक 61 किलोमीटर तक 856 करोड़ से बनाने का प्रावधान रखा गया है।