बिहार: इन 9 जिलों से होकर गुजरेगा राज्य का दूसरा एक्सप्रेस वे, 54 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में अब गाड़ियों की रफ्तार को तेज करने की कवायद शुरू हो गई है, कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार की तरफ से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पटना-कोलकोत्ता के बीच एक्सप्रेस बनाए जाने की बात कही गई थी। वहीं अब बिहार में दूसरे एक्सप्रेसवे को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि बिहार में दूसरा एक्सप्रेसवे रक्सौल से हल्दिया के बीच बनाया जाएगा। जल्द ही इस एक्सप्रेसवे को लेकर डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
छह से आठ लेन वाले इस दूसरे एकसप्रेस-वे का निर्माण अगले साल से शुरू होगा, इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई करीब 695 होगी जिसके निर्माण पर लगभग 54 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण के लिए 2024-25 का लक्ष्य रखा गया है।
बताते चले कि यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा और इसमें बीच में नहीं चढ़ा जा सकेगा। यह राज्य के करीब नौ जिलों से होकर गुजरेगी, इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका शामिल हैं। इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे झारखंड में प्रवेश कर सरैयाहाट, नोनीहाट व दुमका से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से हल्दिया पोर्ट चला जायेगा।

