बिहार में हाईवे के पास खोले जाएंगे सत्कार केंद्र, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नितीश सरकार दे रही है फंड, कैसे करे आवेदन

Vikas Kumar
Satkar Kendra will be opened near the highway in Bihar
बिहार में हाईवे के पास खोले जाएंगे सत्कार केंद्र, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नितीश सरकार दे रही है फंड, कैसे करे आवेदन

बिहार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्य किये जा रहे है। जिसके लिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं (Sarkari Yojana) चलाई जा रही है।

अब इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य के राष्ट्रीय व राजकीय मार्गों के पास पर्यटकों के बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ‘सत्कार’ केंद्र (Satkar Kendra) खोलने की योजना शुरू की है।

इस योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग ‘सत्कार’ केंद्र खोलने के लिए इच्छुक लोगों को कुल लागत का 50 फीसदी तक प्रोत्साहन राशि देगा। बिहार के युवा इस योजना का लाभ उठाकर स्वयं के साथ अन्य युवाओं के लिए रोजगार का सृजन कर सकते हैं। आईये जानते है इससे सबंधित जानकारी।

सत्कार केंद्र के लिए 23 मार्गों का चयन

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा है कि – “फिलहाल सत्कार केंद्र के लिए पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से महत्वपूर्ण 23 मार्गों का चयन किया गया है। इन चयनित मार्गों पर मार्गीय सुविधाओं का विकास चार श्रेणियों के अंतर्गत किया जायेगा, जिसमें प्रीमियम, स्टैंडर्ड, बेसिक और मौजूदा कार्यरत संरचनाएं शामिल होंगी।

इन केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा और कैफेटेरिया, जन सुविधाएं, हस्तशिल्प की दुकान, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था के साथ-साथ कार, बस और मोटरसाइकिल के लिए पक्की भूतल पार्किंग की सुविधा विकसित करनी होगी।”

योजना के लिए चिह्नित 23 मार्ग

सत्कार केंद्र योजना (Satkar Kendra Yojana) के तहत पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिहार के 23 मार्गो का चयन किया गया है, जो की निम्नलिखित है:

  1. पटना – गया: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, दो बेसिक और दो कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  2. पटना – वैशाली/केसरिया: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, दो बेसिक और दो कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  3. पटना – नालंदा: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, दो बेसिक और दो कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  4. गया – नालंदा: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, दो बेसिक और दो कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  5. गया – वाराणसी: तीन प्रीमियम और स्टैंडर्ड, तीन बेसिक और तीन कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  6. गया – रांची: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, दो बेसिक और दो कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  7. पटना – आरा – रोहतास – कैमूर – मोहनिया: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, चार बेसिक और चार कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  8. मुंगेर – भागलपुर – पूर्णिया: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, चार बेसिक और तीन कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  9. भागलपुर – बांका – जमुई: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, छह बेसिक और तीन कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  10. वैशाली – सारण – सीवान – गोपालगंज: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, पांच बेसिक और तीन कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  11. वैशाली – मुजफरपुर – सीतामढ़ी: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, पांच बेसिक और तीन कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  12. मधुबनी – सुपौल – अररिया – किशनगंज: तीन प्रीमियम और स्टैंडर्ड, चार बेसिक और पांच कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  13. मुजफ्फरपुर – मोतिहारी: तीन प्रीमियम और स्टैंडर्ड, तीन बेसिक और चार कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  14. बख्तियारपुर – बिहारशरीफ – नवादा रजौली: दो प्रीमियम और स्टैंडर्ड, चार बेसिक और चार कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  15. गोपालगंज – मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सुपौल-पूर्णिया-किशनगंज: तीन प्रीमियम और स्टैंडर्ड, छह बेसिक और नौ कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  16. मदनपुर माई स्थान (वाल्मीकिनगर और गोरखपुर के बीच मार्ग पर): एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  17. बगहा – वाल्मीकिनगर: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  18. बगहा – बेतिया: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  19. मोतिहारी – बेतिया: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  20. बेतिया – पुजहा माई: क प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  21. बेतिया – कुशीनगर: क प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  22. मोतिहारी – रक्सौल: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास
  23. गोपालगंज – कुशीनगर: एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड, एक बेसिक और एक कार्यरत संरचनाओं का होगा विकास

सत्कार केंद्र पर मिलेगी ये सुविधाएं

सत्कार केंद्रों पर आपको ये सुविधाएं प्रदान की जाएंगी:

  • इन ‘सत्कार’ केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा और कैफेटेरिया।
  • पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय।
  • बैंक एटीएम/ ट्रैवल डेस्क/ मिनी जनरल स्टोर /वाहन मरम्मत की दुकान।
  • इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन इत्यादि सुविधाएं।
  • कार, बस और मोटरसाइकिल के लिए पक्की भूतल पार्किंग।
  • 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा।
  • वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रावधान।
  • प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था।
  • हस्तशिल्प की दुकान।

और पढ़े: Bihar Pension Scheme: बिहार में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को हर महीने मिलते है इतने रुपए, जानिए कैसे उठाए योजना का लाभ

सत्कार केंद्र के लिए कैसे करें आवेदन?

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह के अनुसार इस योजना के लिए 07 अगस्त 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। योजना के तहत आवेदन करने लिए आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो कर सकते है:

  • आवेदक को सब पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://tourism.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद ‘What’s New’ सेक्शन में जा कर दिशानिर्देश और आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें आवेदन के शुल्क भगतन के लिए एक विशेष प्रकार का बैंक चेक, जिसे डिमांड ड्राफ्ट कहा जाता है निदेशक, पर्यटन निदेशालय, बिहार, पटना के नाम से बनवाना होगा। यह ड्राफ्ट 5000 रुपये का होगा।
  • फिर उन्हें आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पर्यटन विभाग के सचिव को भेजना होगा।
  • वे सभी चीजें एक सीलबंद लिफाफे में रखकर पर्यटन विभाग के मार्गीय सुविधा कोषांग को भेजना होगा।

और पढ़े: Bihar Aaksmik Fasal Yojana: किसानों का सहारा बनेगी बिहार सरकार, निशुल्क बिजली और बीज देने की घोषणा, जाने पूरा प्लान

Follow:
I am Vikash Sah, seasoned blogger, SEO expert, and content writer with 5+ years of experience. Specializes in writing on various topics like Education, Jobs, Government Schemes, Travel, and Blogging. Join me on an informative journey.