ये सीक्रेट जानने के बाद सांवली लड़किया हर कलर की साड़ी पहन सकती है

हम इंडियन लड़कियाँ अक्सर ब्राउन या डार्क ब्राउन कलर की होती है इसलिए हमें कलर के मामले में शतर्क रहने की जरूरत है हर कलर हम पर सूट नहीं कर सकता उसके लिये हमें कुछ कलर कॉम्बिनेशन बनाने की जरूरत है जिससे हम हर कलर को आसानी से पहन सकते है।

डार्क रेड्डिश पिंक कलर के साथ मस्टर्ड या लाइट येलो ब्लाउज

जी हां आप अगर डार्क पिंक साड़ी पहन रही है तो उसे येलो के साथ पहने जिससे पिंक कलर आप पर हाबी नहीं होगा और आप खिली खिले नजर आएँगी।

Saree styling for dark complexion

पर्पल साड़ी के साथ येलो ब्लाउज

जी हां इसमें भी हमें यही फार्मूला अपनाना है अगर आप पर्पल कलर की ही ब्लाउज पहनते है तो वो आपके रंग को और दब कर देगा।

Saree styling for dark complexion

ग्रीन साड़ी विथ लाइट येलो ब्लाउज

एक कॉमन सीक्वेंस येलो ब्लाउज अपने लिये बनवा के रखे और उसे पहने उन कलर की साड़ी के साथ जिसमे आपका कलर निखार के नहीं आता है।

Saree styling for dark complexion

वाइट साड़ी और लाइट येलो ब्लाउज

कम्पलीट वाइट कभी न पहने। इसमें आपको डल लुक मिलेगा। इस तरह येलो के साथ पहने।

Saree styling for dark complexion

गोल्ड ज्वेल्लेरी और कलर कॉम्बिनेशन बनाये

एक सीक्रेट ये भी है की आप गोल्ड की ज्वेल्लेरी पहने उन साड़ी के साथ जो आप पर अच्छी नहीं लगती। गोल्ड का येलो कलर आपकी आभा को निखरेगा। और कलर कॉम्बिनेशन बनाये ब्लाउज और साड़ी का कुछ इस तरह से।

Saree styling for dark complexion

साड़ी कलर जो आप पर खूब अच्छी लगेगी

गोल्डन ब्राउन साड़ी पहने

Saree styling for dark complexion

ऑफ वाइट या वाइट साड़ी गोल्डन बॉर्डर के साथ

Saree styling for dark complexion

 

ऐसे सीक्रेट आइडियाज जो बताये की सांवली लड़किया हर कलर की साड़ी में अप्सरा से कम न लगे। जानना है तो अभी क्लिक करे।