बिहार की छात्रा के जज्बे को सलाम,माँ के मौत के तुरंत बाद परीक्षा देने पहुंची काजल
अचानक से सुबह माता की मौत के बाद दोपहर में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे काजल रास्ते में जिस भी लोग ने काजल की कहानी को जाना उन लोगों ने इनकी साहस को सलाम करते हुए इनको सराहा

एक तरफ परीक्षा एक तरफ मां की अर्थी
छात्रा के पिता गोरेलाल से काफी गरीब और लाचार है पत्नी लाल मुनि के निधन से शुक्रवार को पूरे परिवार में धूप का माहौल प्रकट हो गया। माता के गुजर जाने के बाद बेटी काजल की चिंता भी दोगुनी हो गए एक तरफ परीक्षा तो वहीं एक तरफ माता की अर्थी

बता दे कि बिहार बोर्ड का मैट्रिक का परीक्षा 14 फरवरी से पूरे बिहार के विभिन्न विभिन्न सेंटर पर लिया जा रहा है उसी दौरान एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है।
काजल के हिम्मत को सलाम
शुक्रवार 17 फरवरी के सुबह माता के निधन हो जाने के बाद नवादा की एक छात्रा हिम्मत नहीं हारी, माता के अंतिम संस्कार होने के बाद वह दोपहर में सेकंड शिफ्ट मैट्रिक के परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई। जो भी लोग इस खबर से रूबरू हुए वह छात्रा के जज्बे और हौसले को सलाम करने लगे।

मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक की छात्रा काजल कुमारी की मां लाल मुनी देवी का निधन शुक्रवार सुबह हो गया,मां की मौत में सब में से काजल टूट गई हर परीक्षा में ना शामिल होने की बात करने लगी।
लोगों ने समझा कर किया परीक्षा देने जाने के लिए राजी
मगर परिजनों और रिश्तेदारों और दोस्तों ने उसे समझाया हिम्मत दिलाई इसके बाद काजल परीक्षा देने जाने के लिए तैयार हो गई और दोपहर 1:00 बजे के करीब नवादा के नवीनगर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में उनका परीक्षा था वाह वाह पहुंच गयी।

परीक्षा सेंटर जाने के दौरान काजल की कहानी जो भी लोग सुने व उनके जज्बे को सलाम करने लगे वहां मौजूद शिक्षक पुलिसकर्मी अन्य ग्रामीण ने काजल के हिम्मत को काफी सराहा
पिता ने बोला-बेटी पर मुझे गर्व है
अगर ऐसी बेटी सभी पिता को मिले तो भला किसे नगर नवादा सदर प्रखंड के और रैना गांव निवासी गोरेलाल सिंह काफी गरीब है शुक्रवार सुबह को पत्नी लाल मुनि के निधन के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया इसी बीच बेटी काजल का परीक्षा भी सर पर था और इसकी चिंता उनको सताने लगी

लेकिन काजल ने हिम्मत नहीं हारी और दोपहर में परीक्षा देने केंद्र पर पहुंच गई इसको देखकर इनके पिता काजल की तारीफ करते हुए नहीं थके कहा ऐसी बेटी पर मुझे गर्व है।

