विदाई मैच में इमोशनल हुए रॉस टेलर, खिलाड़ियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, देखे वीडियो
आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर के करियर का आखरी मैच था। इस मैच में वह 14 रन बनाकर आउट हुए, टेलर को गेंदबाज लोगान वैन बीकी ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया।
टेलर जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब वह काफी इमोशनल दिख रहे थे हालाँकि उनके चहरे पर जरूर एक मुस्कान थी, मैच देखने आए दर्शक खड़े होकर महान खिलाड़ी को विदाई दे रहे थे। जब वह मैदान पर उतरे और वापस लौटे तो नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने उनके दोनों तरफ खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया।
A special reception for @RossLTaylor at Seddon Park as he heads out to bat for the final time for New Zealand. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvNED pic.twitter.com/UwPs4zdcrJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 4, 2022
38 वर्षीय टेलर ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वह अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क पर अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे। राष्ट्रगान के दौरान टेलर के बच्चे मैकेंजी, जोंटी और एडिलेड उनके साथ खड़े थे।
टेलर ने 2006 में न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके अगले वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाये।
टेलर ने 236 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8,593 रन और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,909 रन बनाये। टेलर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।


