MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ हार से टूट गए रोहित शर्मा, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निरशजनकार रही है, इसी कड़ी में सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की एक और हार हुई है। आईपीएल 2022 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जहाँ KKR ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया।
इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है, कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 166 रन के लक्ष्य के जवाब में ईशान किशन के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह की पिच पर हम किसी भी दिन विरोधी टीम के इस स्कोर को स्वीकार करते। गेंदबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने आज विशेष प्रदर्शन किया। लेकिन आज हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं निराश हूं। मुझे लगता है कि इस पिच पर यह अच्छा स्कोर था लेकिन हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया।
उन्होंने आगे कहा, हम यहां (डीवाई पाटिल स्टेडियम) चौथा मैच खेल रहे थे इसलिए हमें पता था कि पिच कैसा बर्ताव कर सकती है। कुछ गेंद काफी तेजी से उछली लेकिन ऐसा होता है। हमें पता है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, साझेदारियां नहीं बनाई और हमें आज इसकी कमी खली।’
आईपीएल के इस सीजन KKR के लिए यह पांचवी जीत है तो दूसरी तरफ मुंबई के लिए 9 वीं हार। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। केकेआर के खाते में अब 10 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में 9वें से 7वें पायदान पर पहुंचने में सफल हुई है।

