बिहार में DSP पिता का बेटी ने बढ़ाया मान, 12वीं में आए 99% मार्क्स, सोशल मीडिया से बनाई दुरी

rishika prakash scored 99 percent marks in cbse 12th

पटना की बेटी ने राजस्थान में अपने नाम का डंका बजाया है। CBSE के 12th के एग्जाम ने पटना की बेटी ऋषिका प्रकाश ने 100 में 99% नंबर लाया है।

वो राजस्थान के सीकर में स्थित मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च लक्ष्मणगढ़ स्कूल की स्टूडेंट है। इस एग्जाम में उसे अंग्रेजी के पेपर में 100 प्रतिशत, बायोलॉजी, पेंटिंग तथा फिजिकल एजुकेशन के पेपर में उसे 99 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 98 और फिजिक्स में 96 प्रतिशत नंबर मिले हैं।

बिहार पुलिस में DSP हैं पिता ओमप्रकाश

ऋषिका का परिवार पटना में गोला रोड में रहता है। पिता ओमप्रकाश बिहार पुलिस में DSP हैं। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग कटिहार में है।

DSP Om Prakash is happy about his daughters achievement
ऋषिका प्रकाश के पिता ओमप्रकाश बिहार पुलिस में DSP हैं

पहले वो पटना के दानापुर तथा आलमगंज थाना में थानेदार रह चुके हैं। बिहार STF में भी काफी समय तक अपनी सेवा दे चुके हैं। वहीं, मां कुमारी सुधा रानी हाउस वाइफ हैं।

ड्रीम को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी

ऋषिका को अपना ड्रीम पूरा करना है। उसे एक अच्छा डॉक्टर बनना है। इसलिए वो खुद की मेहनत पर फोकस कर रही है। अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी।

ऋषिका ने क्लास 1 से लेकर 6 तक की पढ़ाई पटना के ओपन माइंड स्कूल से की। फिर पटना के ही माउंट कार्मेल स्कूल से क्लास 7 से 10th की पढ़ाई की। यहां तक की पढ़ाई उसने ICSE बोर्ड से की थी। 10th के एग्जाम में उसे 96 प्रतिशत नंबर मिले थे।

रेगुलर किया क्लास

ऋषिका ने जो सफलता हासिल की, उसके लिए उसने मां और पिता के साथ ही अपने स्कूल को भी क्रेडिट दिया है।

उसने बताया कि स्कूल में जो भी पढ़ाया गया, पूरी तरह से उसका रिवीजन किया। सफलता हासिल करने में इससे काफी मदद मिली। टॉप करने का लक्ष्य लेकर हार्ड वर्क किया। रेगुलर क्लास किया। स्कूल में ही डाउट्स क्लियर किए।

Rishika Prakash scored 99% in CBSE board 12th board exam
पटना की बेटी ऋषिका प्रकाश ने 100 में 99% नंबर लाया है।

बगैर प्रेशर के कभी भी घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं की। एक लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करती रही। जो मेरी सफलता का प्लस प्वांइट रहा। एग्जाम के प्रेशर के बीच में ही समय निकालकर खुद का रूटीन बदला। सोशल मीडिया से दूर रही।

टाइम को मैनेज करने के साथ ही पेपर के पैटर्न पर फोकस किया और एग्जाम की तैयारी की। कहीं ना कहीं मेरे मन में टॉप करने का विचार था।

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट