Bihar Assistant Professor Bharti 2024: बिहार में एजेंसी के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इनको मिलेगा मौका, सैलरी 40 हजार
बिहार में स्कूली शिक्षकों की भर्ती के बाद अब मौका है राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्यापकों के बहाली की. अब ऐसे में खबर आ रही है की बिहार में एजेंसी के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की तैयारी की जा रही है.
एजेंसी को Bihar Assistant Professor Bharti 2024 के लिए यूजीसी के मानक अपनाने पड़ेंगे. आईये जानते है की बिहार में एजेंसी से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी पर लेटेस्ट अपडेट क्या है?
बिहार में एजेंसी के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली
गौरतलब है की बिहार में निजी एजेंसी के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के बाद कॉलेज सफल अभ्यर्थियों की जांच करेगा. राज्य के उच्च शिक्षा निदेशालय के द्वारा प्रोफेसर की बहाली के लिए एजेंसियां तय की गई हैं.
बता दे की इन एजेंसियों से कॉलेजों को करार करना है. एजेंसी करार करने के बाद कॉलेजों को शिक्षक उपलब्ध कराएगी. वहीँ बहाली कम्प्लीट होने के बाद कॉलेज खुद अभ्यर्थियों की जांच करेंगे.
शिक्षकों को देना होगा कक्षा में पढ़ाने का डेमो
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एक कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि – “एजेंसी से प्रोफेसर अभ्यर्थी के आने के बाद कॉलेज प्रशासन उनके दस्तावेजों की जांच करेगा.
उच्च शिक्षा निदेशालय के अधकिारियों ने भी इस बारे में दिशा निर्देश दिया है. एजेंसी से आने वाले शिक्षकों को कक्षा में पढ़ाने का डेमो देना होगा. डेमो में पास होने के बाद ही उनकी कॉलेज में नियुक्ति होगी.”
इस आधार पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती

बिहार में एजेंसी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए यूजीसी के मानक अपनाने होंगे. जिसके तहत प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन होगा जो पीएचडी या नेट परीक्षा पास कर चुके होंगे.
इस बहाली के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी को एजेंसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
काम के अनुसार ही मिलेगा वेतन
एजेंसी द्वारा सेलेक्ट किए गए शिक्षकों को उनके काम के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दे की प्रोफेसर को अधिकतम सैलरी 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा. यह वेतन कॉलेज की तरफ से ही दिया जाएगा.
इसके अलावा BPSC ने हाल ही में BPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के राज्य मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी विभागों में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली गई है.
एजेंसी से सामान और सफाई कर्मी रखने का भी निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राचार्यों ने बताया कि अब तक किसी भी एजेंसी ने किसी भी कॉलेज से कोई कांटेक्ट नहीं किया है. एजेंसी के संपर्क करने के बाद ही उनसे किसी भी तरह का करार किए जाने का प्रावधान है.
शिक्षकों की बहाली के अलावा कॉलेजों को एजेंसी से ही सामान और सफाई कर्मी भी रखने हैं. लेकिन, अब तक किसी कॉलेज में इसकी प्रक्रिया चालु नहीं हुई है.
शिक्षकों की कमी को जल्द दूर करने का निर्देश
बिहार के उच्च शिक्षा निदेशालय ने आठ जनवरी 2024 को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के साथ बैठक आयोजित की थी. इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों की कमी को जल्द दूर करने का निर्देश दिया था.
विवि प्रशासन से कहा कि – “एजेंसी से जल्द से जल्द करार कर शिक्षकों की बहाली कर ली जाए. कक्षाओं पर किसी तरह का असर नहीं होना चाहिए. शिक्षकों के साथ कॉलेजों में लैबोरेट्री के लिए टेक्निशियन भी एजेंसी के माध्यम से ही बहाल होंगे.”
और पढ़े: 69th BPSC Exam: 69वीं बीपीएससी मेन्स परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा एग्जाम
और पढ़े: BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती में इतनी सीटें रह जाएंगी खाली, जानिए वजह

