IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के करियर बेस्ट परफॉरमेंस के बाद पत्नी बोलीं – ‘मेरा पति फायर है’

पिछले 9 सालों से आईपीएल खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने बीती रात अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, अब तक बुमराह क मैच में पांच विकेट नहीं चटका सके थे, लेकिन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका यह सपना पूरा हो गया। उनकी वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan ) ने भी पति के इस बेस्ट प्रदर्शन पर रिएक्ट किया है।

जीत से ज्यादा बुमराह के चर्चे

आईपीएल के इतिहास में जसप्रीत बुमराह ने पहली बार पंजा खोला है, उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में केवल 10 रन देकर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5 विकेट अपने नाम किए। वैसे तो इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की हार हुई लेकिन कोलकाता की जीत से ज्यादा बुमराह के शानदार प्रदर्शन के चर्चे है।

मेरे पति फायर है

मैच के दौरान बुमराह की पत्नी संजना स्टेडियम में बैठी हुई थी और अपने पति को चीयर कर रही थी। बुमराह ने सुनील नरेन को आउट करके आईपीएल इतिहास में जब पहली बार अपने 5 विकेट पूरे किए तो फिर संजना की खुशी का ठिकाना न रहा और वह खड़े होकर बुमराह को चीयर करने लगीं।

बुमराह के पंजा खोलने के बाद संजना ने सोशल मीडिया पर अपने पति के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और उन्हें फायर बताया है। उन्होंने बुमराह के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे पति फायर है।’ संजना ने इसके साथ आग की इमोजी भी साथ में शेयर की है।

बताते चले कि आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह टॉप 5 में शामिल हो गए हैं, अल्जारी जोसेफ (6/12), सोहेल तनवीर (6/14), एडम जैम्पा (6/19) और अनिल कुंबले (5/5) के बाद अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। अगर वे एक विकेट और चटका लेते तो आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन जाते।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, इस लक्ष्य के जवाब में मुंबई की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई। और इस तरह मुंबई इंडियंस को 52 रनों की एक और हार झेलनी पड़ी।