बिहार-UP के लोगों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, छठ में आसानी से मिलेगा सस्ता और कन्फर्म टिकट; जाने डिटेल्स
बिहार और UP के लोगों के लिए महापर्व छठ में घर पहुंचना, किसी चुनौती से कम है। ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि कई बार कंफर्म टिकट होने के बावजूद भी, यात्री ट्रेनों में नहीं चढ़ पाते। लेकिन अब आप परेशान मत होइए क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा और यह खुशखबरी आपको रेलवे दे रहा है।
जी हां, रेलवे ने अपने यात्रियों को जबरदस्त सुविधा देने का प्लान कर लिया है। छठ महापर्व के दौरान देश के अलग-अलग शहरों से बिहार के लोग अपने घर लौटते हैं, और इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ भाड़ होती है।

वही वापसी के समय भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई ट्रेनों के परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर-
लंबी दूरी के लिए सस्ते में ट्रेनें
भारतीय रेलवे बिहार और यूपी के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है, अब छठ के समय लोगों को अपने घर लौटने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है आपको बता दें कि कम आय वाले प्रवासी यात्री भी अब बहुत ही आसानी और आराम से यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे ने यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट वाले टिकट पैटर्न का अध्ययन किया और त्योहारों के समय स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ का आकलन करने के बाद, देश के कुछ रूट्स की पहचान की है , जिन पर यात्रियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है। और इन भीड़भाड़ वाले रेलवे रूट्स पर यात्रियों का दबाव कम हो जाए इसलिए इन नई ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है।
आपको बता दे की रेलवे द्वारा श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी के लिए नॉन एसी ट्रेन शुरू की जाने वाली है। इस ट्रेन सर्विस से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी सुविधा होगी।
किन क्षेत्रों में चलेगी ये ट्रेन
रेलवे ने छठ में दिल्ली, मुंबई, सूरत, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, बंगाल और झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरो में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और उड़ीसा के लोग अपनी आजीविका के लिए रहा करते हैं और छठ के समय ये लोग अपने अपने गांव लौटते हैं।

आपको बता दें कि हर साल रेलवे छठ के समय यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता है और पिछले साल बिहार सरकार की स्पेशल मांग पर 200 से ज्यादा ट्रेनें अस्थाई रूप से चलाई गई थी। लेकिन इस वर्ष से रेलवे ने इन क्षेत्रों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखते हुए स्थाई रूप से नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
आम लोगो को क्या मिलेगी सुविधा
रेलवे के द्वारा स्थाई तौर पर नॉन एसी ट्रेनों के परिचालन से आम लोगों को तथा श्रमिक और मजदूर वर्गों के प्रवासियों को विशेष लाभ मिलेगा और उन्हें सस्ता और आरामदायक सफर उपलब्ध हो सकेगा।
बता दें कि इन ट्रेनों में किराया कम लिया जाएगा। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य मात्र इतना है कि भीड़भाड़ वाले रेलवे रूट्स पर यात्रियों का दबाव कम हो जाए और छठ के समय बिहार और अन्य शहरो में यात्रा करने वाले यात्री दिक्कतों से बच सके।

