क्रिकेट छोड़ो, पिता के साथ जाओ ऑटो चलाओ, IPL में इस खिलाड़ी को सुनना पड़ा था ऐसा, आज है टीम इंडिया का खतरनाक गेंदबाज
आईपीएल 2022 का सीजन बहुत ही नजदीक है। आईपीएल के 15वें सीजन का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका मिल जाता है और वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं उसके बाद फिर टीम इंडिया में भी उनकी एंट्री हो जाती है। आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी बताने वाले हैं जिसको क्रिकेट फैंस से बहुत बुरा भला सुनना पड़ा था। लेकिन उसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और लगातार कड़ी मेहनत के दम पर आज भारतीय टीम का अहम खिलाड़ी है।
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जिनका आईपीएल 2019 का सीजन बहुत ही खराब रहा था। इसके बाद उन्हें काफी बुरा भला सुनने को मिला था। यहां तक कि उनको ये तक सुनने को मिला था कि क्रिकेट छोड़ो और जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ। इस तरह के नकारात्मक कमेंट सुनने के बाद मोहम्मद सिराज अपने क्रिकेट करियर को लेकर काफी चिंताजनक हो गए थे। मोहम्मद सिराज इतने नकारात्मक हो गए थे कि उनको यहां तक लगने लग गया था कि अब वह कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
मोहम्मद सिराज ने बताया कि ऐसी बस्ती होने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बातों ने उन्हें काफी सहारा दिया था। मोहम्मद सिराज ने 2019 के आईपीएल में करीब 10 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे और टूर्नामेंट में महज 7 विकेट लिए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज का 2019 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
माइको सीजन में आरसीबी को लगातार छह मैच गंवाने पड़े थे। वहीं मोहम्मद सिराज की भी गेंदबाजी काफी खराब रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक मैच में सिराज ने 2.2 ओवर में 36 रन खर्च कर दिए थे, जिसमें 5 छक्के भी शामिल थे। मोहम्मद सिराज ने एक पॉडकास्ट में कहा कि जब मैंने दो बीमर गेंद फेंकी तो लोगों ने कहा कि क्रिकेट छोड़ो और अपने पिता के साथ जाओ ऑटो चलाओ। ऐसे बहुत से कमेंट्स थे।
उन्होंने आगे कहा कि इन सब के पीछे का संघर्ष नहीं देखते हैं। लेकिन जब मैं पहली बार टीम में चुना गया तो मुझे याद है कि माही भाई ने मुझसे कहा था कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं, यह सब सुनने की जरूरत नहीं है। आज आप अच्छा खेलेंगे तो वही लोग आपकी तारीफ करेंगे और अगर खराब खेलेंगे तो वही लोग आपको गालियां भी देंगे। तो इसको कभी दिल से नहीं लगाना चाहिए। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज उसके बाद कड़ी मेहनत करते रहे और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में शानदार जगह बनाई है और आज भारतीय टीम में अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं।

