Purvanchal Expressway: पूर्वांचाल एक्सप्रेसवे का बिहार के भागलपुर तक हो विस्तार, केंद्र सरकार से बिहार ने की ये डिमांड

Purvanchal Expressway to be extended up to Bhagalpur in Bihar

बिहार में कोई भी एक्सप्रेसवे मौजूद नहीं है। ऐसे में बिहार सरकार ने केंद्र से पूर्वांचाल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक विस्तार करने की मांग की है। ताकि पूर्वांचल की झारखंड-पश्चिम बंगाल तक अच्छी कनेक्टिविटी हो सके।

आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से लेकर गाजीपुर में बिहार की सीमा तक बना हुआ है। बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन से मुलाकात की। जिसमे उन्होंने बिहार की लंबित परियोजनाओं पर केंद्र का ध्यान आकृष्ट कराया।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक हो विस्तार

बिहार सरकार ने केंद्र से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक विस्तार करने की मांग रखी है। जिससे बिहार की झारखंड और पश्चिम बंगाल से अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से लेकर गाजीपुर में बिहार की सीमा तक बना हुआ है। बिहार सरकार ने गंगा नदी पर बक्सर से ग्रीनफील्ड सड़क और भागलपुर के बीच पुल बनाने का भी प्रस्ताव दिया है। हालांकि अब तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है।

टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण

वहीँ एम्स से अनीसाबाद होते हुए टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

एलिवेटेड रोड बनने पर टोल प्लाजा से एम्स तक आने-जाने वाली सभी गाड़ियां ऊपर-ऊपर ही गुजर जाएंगी। दुर्घटना की आशंका भी कम होगी। केंद्र सरकार से इस परियोजना पर अविलंब काम शुरू करने का अनुरोध किया गया।

और पढ़े: Deoghar Tour Package: बिहार पर्यटन ने लांच किया बैद्यनाथ धाम के लिए स्पेशल टूर पैकेज, सस्ते में कीजिए दो दिनों का सफर; जाने डिटेल्स

बिहार से होकर गुजर रहा एक और एक्सप्रेसवे

वहीँ बिहार से होकर एक और एक्सप्रेसवे गुजर रहा है, जिसका नाम है – सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे। इसका बड़ा हिस्सा बिहार में है। प्रधानमंत्री इस परियोजना की घोषणा कर चुके हैं। बिहार सरकार ने अनुरोध किया कि इस परियोजना में भी तेजी लाई जाए ताकि बिहार को इसका लाभ मिल सके।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत राज्य योजना को भी केंद्र से मंजूर करने का आग्रह किया गया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। उम्मीद है कि निकट भविष्य में उपरोक्त परियोजनाओं पर काम भी शुरू हो जाएगा।

और पढ़े: बिहार बोर्ड की कोचिंग में पढ़ाने के लिए एक्सपर्ट शिक्षकों की बहाली, जानिए सैलरी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि