बिहार की बेटी ने खोली सैनेटरी पैड बनाने की कम्पनी, महिलाओं को दे रही रोजगार, करोड़ों में है टर्नओवर
जब देश में लॉकडाउन लगा तो इसने कई लोगों के बिजनेस को ठप कर दिया लेकिन कई लोगों ने आपदा को अवसर बनाते हुए अपने बिजनेस की शुरआत ही इसी समय में किया। कुछ ऐसी ही प्रेरक कहानी है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज मुहल्ला की निवासी बिजनेस वूमेन पूजा श्रीवास्तव की।
पूजा की आज खुद की सैनिटरी पैड बनाने की कंपनी है, जिसकी मार्केट में धीरे-धीरे डिमांड भी बढ़ रही है। आईये जानते है बिहार की इस बेटी की प्रेरक कहानी के बारे में………..
डेढ़ करोड़ का है सलाना टर्नओवर
पूजा बताती हैं कि जब कंपनी की शुरुआत हुई तो महीने में सिर्फ 20-30 हजार का सेल होता था। धीरे-धीरे यह कारवां आगे बढ़ा और कंपनी का सेल बढ़ता गया।
देखते देखते पहले साल में ही 74 लाख तक सेल पहुंच गया, जबकि अभी कुल डेढ़ करोड़ का सलाना टर्नओवर है। पूजा की माने तो इस काम को शुरू करने से पहले वह स्कूल में पढ़ाती थीं। जब कोरोना में लॉकडाउन लगा तो उनके साथ काम कर रहीं 7 महिलाओं की नौकरी चली गई।

इसी नौकरी से उन सभी महिलाओं का गुजर-बसर होता था। उनकी बेरोजगारी को देखकर पूजा ने उन महिलाओं को जोड़कर सेनिटरी पैड कंपनी की शुरुआत की। शुरुआत में महिलाओं ने घर-घर जाकर अपनी कंपनी की सेनेटरी पैड पहुँचाया।
कुछ समय बाद में उनका ब्रांड दुकानों तक उपलब्ध होने लगा। पूजा कहती हैं कि अपनी कम्पनी में वह ज्यादातर महिलाओं को ही काम पर रखती और प्रमोट करती हैं।
और पढ़े: बिहार में हो रही अनार और बैंगन जैसी विदेशी टमाटर की खेती, कीमत 1000 रुपये किलो, जाने खासियत
सेनेटरी पैड की साल भर बनी रहती है डिमांड
पूजा श्रीवास्तव बताती हैं कि जब लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बारे में सोचा तो सेनिटरी पैड का बिजनेस आइडिया (Sanitary Pad Business Idea) उनके दिमाग में आया। वह कहती हैं कि सेनेटरी पैड का कोई सीजन नहीं होता है। इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है।
इसका डिमांड मार्केट में पहले से ही बना हुआ है। आपको डिमांड बनाने की जरूरत नहीं है। पूजा आगे बताती हैं कि सेनेटरी पैड हर घर में होना आवशयक है।
ऐसे में वह प्रयास कर रही हैं कि कम कीमत में महिलाओं को अच्छा प्रोडक्ट प्राप्त हो सके। पूजा कहती हैं कि आगे वह अपनी कंपनी को देश की नंबर वन कंपनी बनाने के लिए काम कर रही हैं।
और पढ़े: लीची के बाद अब देश के कोने कोने में फेमस होगा ‘बिहारी सेब’, किसान ने की नए प्रकार की खेती

