बिहार: अब सडकों पर दौड़ेगी प्राइवेट CNG बसें, मिलेगा 7.50 लाख अनुदान, इस जिले से शुरुआत
अब आपके शहर में आपको बहुत ही जल्द प्राइवेट CNG बसें दौड़ती दिखेंगी, जिसकी शुरुआत राजधानी पटना से हो रही है। पटना में डीजल से चलने वाली निजी सिटी बसों की जगह नई सीएनजी बसें चलाने के लिए परिवहन विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।
पहले चरण में 50 बसों का लक्ष्य
परिवहन विभाग इस कार्यक्रम के अंतर्गत निजी बस संचालकों को अनुदान भी देगी, सीएनजी बस के शोरूम मूल्य का 50 फीसद या अधिकतम साढ़े सात लाख रुपये सरकारी अनुदान मुहैया कराया जाएगा। पहले चरण में इसके लिए 50 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट करने का लक्ष्य है।
कम होगा प्रदूषण
बता दे कि सरकार ने प्रदेश में प्रदूषण कि मात्रा को घटाने के लिए यह फैसला लिया है, पटना नगर निगम के लिए स्वीकृत इस योजना के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से 3.75 करोड़ रुपये जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराए जाएंगे।
अनुदान पाने वालों के लिए कड़े निर्देश
अनुदान पाने के लिए लाभुकों को इसका घोषणापत्र देना होगा कि नई सीएनजी बस की खरीद के बाद पुरानी डीजल बस का परिचालन पटना शहरी क्षेत्र में नहीं किया जाएगा। ऐसा करता हुआ पाए जाने पर वाहन स्वामी से अनुदान राशि की वसूली की जाएगी।
अनुदान पाने के लिए पुरानी डीजल बस का निबंधन प्रमाण पत्र, स्वीकृत परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, नए सीएनजी बस का कोटेशन, लाभुक के आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बैक खाता की विवरणी, वित्त पोषण संस्था का ऋण स्वीकृति पत्र देना होगा।

