VIDEO: बिहार पुलिस की गाड़ी का तेल खत्म हुआ तो धक्का लगाने लगे अपराधी, वीडियो हुआ वायरल
बिहार से एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो आमतौर पर नहीं देखने को मिलता है।
दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद भी हर दिन शराब की तस्करी होती रहती है और इस मामले में दर्जनों और सैकड़ों लोगों को पुलिस हरदिन गिरफ्तार करती है।
मजेदार घटना
कुछ ऐसा ही हुआ भागलपुर में जब उत्पाद विभाग और पुलिस ने मिलकर शराबियों को गिरफ्तार किया, लेकिन जब पुलिस इन शराबियों को लेकर जा रही थी तभी बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई।
फिर क्या था पुलिस की ओर से आदेश आया कि गाड़ी से नीचे उतरो और गाड़ी को धक्का दो, फिर क्या झटपट गाड़ी से बेचारे शराबी नीचे उतरे और स्कॉर्पियो को धक्का देने लगे।
देखें वीडियो
Bihar: A Police van ran out of fuel in the middle of the road, and it was pushed by the inmates going to court for their hearing. pic.twitter.com/zPqdFbbc3T
— Jist (@jist_news) February 3, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे घटना का वीडियो कर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, फिर क्या था देखते ही देखते लाखों की संख्या में लोग इस वीडियो को देख गए और अचानक से यह वीडियो सोशल मीडिया के ट्रेंड लिस्ट में पहुंच गया।
इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर लोग अलग अलग तरह से अपने रिएक्शन दे रहे है, कोई बिहार पुलिस के मजे ले रहा तो कोई खिचाई कर रहा।
खैर बताया जा रहा है कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया था इस वजह से ऐसा करना पड़ा। बाकि मामले को लेकर पुलिस विभाग से जाँच के आदेश भी दिए गए है।

