जेल में फोन निगल गया कैदी, एक्सरे होने के बाद चला पता सुनकर सभी लोग हो गए हैं हैरान

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

अस्पताल में प्रवेश कैदी को देखिए सिपाही का डर ऐसा यह भाई साथ में जान की परवाह नहीं की और मोबाइल ही निकल गए, वैसे काम तो गलत कर ही रहे थे लेकिन डर तो डर होता है|

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

डर से निकल गया मोबाइल फोन

 

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

जेल में बंद कैदियों के पास अक्सर फोन मिलने की घटनाएं आपने सुने होंगे जेल पुलिस से छुपा कर जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं ऐसा ही केस मंडल कारा गोपालगंज से सामने आया यहां मादक पदार्थ एवं तस्करी मामले में सजा काट रहे फोन मिला

 

एक्सरे करने के बाद चला पता

 

जब कैदी पकड़ा गया तब सिपाही के डर से फोन को छुपाने के लिए मोबाइल फोन ही निगल लिया कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी उसके बाद अस्पताल में एक्सरे करने के बाद पता चला कि पेट के अंदर तो मोबाइल है|

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

 

पेट में उठा जोर का दर्द

 

जानकारी के मुताबिक कैदी जेल में बंद रहते मोबाइल फोन यूज कर रहा था शनिवार की रात जब वह मोबाइल चला रहा था उसी समय सिक्योरिटी पर तैनात सिपाही आ गया सिपाही को आता देख युवा घर भरा गया उसके बाद फिर क्या था इन्होंने मोबाइल ही पेट के अंदर निगल लिया।

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

 

फिर कुछ देर बाद इनके पेट में जोर जोर से दर्द उठने लगा उसने जेल प्रशासन को पेट में दर्द होने की बात कही साथ ही बताया कि उसने मोबाइल फोन निगल लिया है। यह बात सुनकर जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया

 

डॉक्टर ने क्या कहा

 

सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सलाम सिद्दीकी का कहना है कि मंडल कारा से आए पीड़ित पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद उसे यहां लाया गया उसके पेट का एक्सरे कराया गया तो उसके पेट में फोन होने की खबर सही साबित हुई

Prisoner swallows phone in prison Prisoner swallows phone in prison

 

पूछने पर सामने आए थे उसके पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन ही निगल लिया था,फिलहाल युवक का इलाज जारी है लेकिन सवाल जेल प्रशासन से भी है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल गया कैसे ?