जेल में फोन निगल गया कैदी, एक्सरे होने के बाद चला पता सुनकर सभी लोग हो गए हैं हैरान
अस्पताल में प्रवेश कैदी को देखिए सिपाही का डर ऐसा यह भाई साथ में जान की परवाह नहीं की और मोबाइल ही निकल गए, वैसे काम तो गलत कर ही रहे थे लेकिन डर तो डर होता है|

डर से निकल गया मोबाइल फोन

जेल में बंद कैदियों के पास अक्सर फोन मिलने की घटनाएं आपने सुने होंगे जेल पुलिस से छुपा कर जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं ऐसा ही केस मंडल कारा गोपालगंज से सामने आया यहां मादक पदार्थ एवं तस्करी मामले में सजा काट रहे फोन मिला
एक्सरे करने के बाद चला पता
जब कैदी पकड़ा गया तब सिपाही के डर से फोन को छुपाने के लिए मोबाइल फोन ही निगल लिया कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी उसके बाद अस्पताल में एक्सरे करने के बाद पता चला कि पेट के अंदर तो मोबाइल है|

पेट में उठा जोर का दर्द
जानकारी के मुताबिक कैदी जेल में बंद रहते मोबाइल फोन यूज कर रहा था शनिवार की रात जब वह मोबाइल चला रहा था उसी समय सिक्योरिटी पर तैनात सिपाही आ गया सिपाही को आता देख युवा घर भरा गया उसके बाद फिर क्या था इन्होंने मोबाइल ही पेट के अंदर निगल लिया।

फिर कुछ देर बाद इनके पेट में जोर जोर से दर्द उठने लगा उसने जेल प्रशासन को पेट में दर्द होने की बात कही साथ ही बताया कि उसने मोबाइल फोन निगल लिया है। यह बात सुनकर जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया
डॉक्टर ने क्या कहा
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सलाम सिद्दीकी का कहना है कि मंडल कारा से आए पीड़ित पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद उसे यहां लाया गया उसके पेट का एक्सरे कराया गया तो उसके पेट में फोन होने की खबर सही साबित हुई

पूछने पर सामने आए थे उसके पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन ही निगल लिया था,फिलहाल युवक का इलाज जारी है लेकिन सवाल जेल प्रशासन से भी है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल गया कैसे ?

