होली मनाने के लिए आ रहे हैं बिहार, तो यात्रा में ये गलती पंहुचा सकती है आपको जेल
Police Checking Campaign in Bihar: होली के मौके पर दूसरे शहरों में काम करने वाले युवा अपने घर पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ होली मनाने के लिए लोग ट्रेनों और बसों से घर का रुख कर रहे हैं । ऐसे में बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बिहार में आने वाले सभी प्रवासी लोगों की चेकिंग की जा रही है। जिसकी वजह है बिहार में शराब का बैन होना।
जी हां! बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी मजदूर के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को अपने साथ शराब लाने की आशंका के तहत पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसकी वजह से बसों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
हाल ही में सामने आए एक मामले में दरभंगा जिले में कुशेस्वरस्थान जा रही बस यात्रियों पर संदेह होने के बाद बस चालक व कंडक्टर द्वारा बस को रुकवा कर चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद यात्रियों की सामानों की जांच की गई। जिसमें यात्री के बाग से बड़ी मात्रा में शराब की बोतल और शराब के पाउच बरामद किए गए।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रदेश से घर वापस आने वाले लोगों को साथ में शराब लाने के शक में जगह-जगह सघन जांच करी जा रही है।
हो जाइए सतर्क
तो अगर आप भी होली के अवसर पर अपने घर बिहार वापस जा रहे हैं और साथ में शराब जैसी प्रतिबंध वस्तुओं को अपने साथ बैग में रखने की सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। ऐसा करना आपके लिए काफी मुश्किल है खड़ी कर सकता है। और आपको होली के इस पर्व पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। तो ऐसी बड़ी गलती करने से बचें ।
रेलवे स्टेशनों और सभी बस स्टैंड पर पुलिस की नजर बनी हुई है। किसी भी संदेह की स्थिति में आपकी जांच की जा सकती है।

