IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, लखनऊ का बिगड़ा खेल! देखें पॉइंट्स टेबल का समीकरण

हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का टिकट लेने वाली पहली टीम बन गई है, गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 144 रन बनाने के बाद लखनऊ को 82 के स्कोर पर ही समेट दिया और एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 18 अंक हो गए है, दूसरी तरफ लखनऊ फिलहाल 16 अंक पर ही है।

ताजा पॉइंट्स टेबल 

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है, लखनऊ की टीम पहले स्थान से खिसककर दूसरे पर पहुंच गई है। राजस्थान और बैंगलोर 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। गुजरात फिलहाल क्वालीफाई कर चुकी है और 18 अंकों के साथ टॉप पर है।

अन्य टीमों की बात करें तो कुल चार टीमें 10 अंक अर्जित कर चुकी है जिसमे दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब का नाम शामिल है। वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 8 अंक है जबकि मुंबई इंडियंस के पास केवल 4 अंक।