Best Hill Station Near Bihar: अगर आप बिहार से बाहर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताने वाले है जहाँ आप सस्ते में 3 दिनों की ऐसी यात्रा कर सकते है जो शायद ही आप कभी भुला जायेंगे।
इतना ही नहीं यह जगह बिहार (Bihar) से बेहद ही करीब है ऐसे में यहाँ की यात्रा में आपका बजट भी नहीं हिलेगा। इस बेहद ही खूबसूरत और जन्नत से दिखने वाले हिल स्टेशन की यात्रा महज आप 2 हजार रूपए से भी कम खर्च में कर पाएंगे। तो आइए जानते है आपको किस तरह से यहाँ का यात्रा प्लान करना है –
प्रकृति की गोद में बसा है दार्जीलिंग
हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे है वह जगह बिहार से सटे राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्थित है, पश्चिम बंगाल के ऊंचे पहाड़ों पर बसा दार्जिलिंग (Darjeeling) खूबसूरत वादियों का गवाह है। प्रकृति की अनूठी खूबसूरती का अगर आप दीदार करना चाहते है तो आपको दार्जिलिंग (Darjeeling) की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
3 दिनों का बनाए प्लान
बिहार से दार्जिलिंग की यात्रा आप 3 दिन में पूरा कर सकते है, पटना से यहाँ की दूरी लगभग 550 किलोमीटर है। तो आइए एक एक करके समझते है किस तरह से आप यहाँ की यात्रा की प्लानिंग कर सकते है।
दार्जिलिंग जाने के लिए आपको सबसे पहले पटना से न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से पहुंचना है। स्लीपर क्लास से आप महज 300 रूपए में जलपाईगुड़ी पहुंच जायेंगे। उसके बाद आप शेयरिंग ऑटो (30 रूपए) लेकर सिलीगुड़ी पहुंचे जहाँ से आगे आप दार्जिलिंग की बस ले सकते है।
सिलीगुड़ी से पश्चिम बंगाल की रोडवेज बस की सुविधा है जो आपको 100 रूपए में दार्जिलिंग छोड़ देगी। अगर आप बस के जगह पर सूमो से जाते है तो आपको 250 रूपए चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें: हर बिहारी का सपना होगा साकार! पटना एयरपोर्ट से महज ₹1482 में कीजिए इस धार्मिक स्थल की हवाई यात्रा
दार्जिलिंग में रहना और खाना?
अगर आप सोलो या अपने दोस्त के साथ भी यात्रा कर रहे है तो आप दार्जिलिंग में किसी बगपैकर हॉस्टल या डोरमेटरी में रुक सकते है जिसके लिए आपको प्रतिदिन 350 से 500 रूपए देने होंगे। खाने पीने की चीजें सामान्य कीमत पर मिलती है जिससे आप 400 रूपए में अपने 2 दिन का नाश्ता और भोजन कर पाएंगे।
दार्जिलिंग में क्या करें?
पहाड़ की वादियों में बसा दार्जिलिंग कई चीजों के लिए जाना जाता है, यहां देखने लायक महत्वपूर्ण स्थानों में वर्ल्ड फेमस धूम मॉनेस्ट्री, बतासिया लूप, दार्जिलिंग का चिड़ियाघर, टाइगर हिल, मॉल रोड अदि जगहें है।
दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान आप हरे भरे चाय के बागानों की यात्रा कर सकते है। अगर आपका बजट और अधिक हो तो आप वर्ल्ड फेमस टॉय ट्रेन का भी लुफ्त उठा सकते है। दार्जिलिंग के टॉय ट्रेन की टिकट ₹ 1000-1600 के बीच होता है जो आपको 30-45 मिनट की यात्रा कराता है।।
बिहार से मात्र 1700 में कीजिए यह यात्रा
कभी नहीं भुला पाएंगे यादें!
पटना से दार्जिलिंग खर्चा का विवरण
- पटना से न्यू जलपाईगुड़ी (ट्रेन) : 300 रूपए
- न्यू जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी (ऑटो): 30 रूपए
- सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग (बस): 100 रूपए
- दार्जिलिंग में रुकना (हॉस्टल/ डोरमेटरी): 400 रूपए
- दार्जिलिंग में भोजन (2 दिन): 400 रूपए
- दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी (बस): 100 रूपए
- सिलीगुड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी (ऑटो) : 30 रूपए
- न्यू जलपाईगुड़ी से पटना (ट्रेन) : 300 रूपए
कुल खर्चा: 1660
अगर आपका बजट ठीक है तो आप दार्जिलिंग में दो रातें ठहर सकते है जिससे आपका ट्रिप और भी बेहतर हो सकेगा। दार्जिलिंग से फेमस चाय की भी खरीददारी कर सकते है।
दार्जिलिंग की खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है और हर किसी का बार-बार यहां आकर प्रकृति को नजदीक से निहारने का मन मचल उठता है।
ये भी पढ़ें:
- VIDEO: सेल्फी के चक्कर में फंस गए नेताजी! वंदे भारत में चढ़े तभी बंद हो गया गेट, फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल
- Tea Plantation in Bihar: असम-बंगाल ही नहीं बिहार में भी होती है चाय की खेती! ‘टी सिटी’ बना बिहार का यह जिला
- न वीजा न पासपोर्ट! बिहार के इस रेलवे स्टेशन से पैदल कर सकते है विदेश यात्रा, खर्चा मात्र 10 रुपये