बिहार: प्राइमरी स्कूलों में 8386 शारीरिक शिक्षकों की होगी बहाली, जानिए क्या होगी बहाली प्रक्रिया

इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में नितीश कुमार के तरफ से 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में सरकारी नौकरी को लेकर एक फैसला लिया गया है जहाँ शिक्षा विभाग राज्य के प्राइमरी स्कूलों में 8386 फिजिकल टीचर की बहाली करने जा रही है।

फिजिकल टीचर की बहाली

राज्य शिक्षा विभाग बिहार के वैसे प्राइमरी स्कूल जहाँ 100 से अधिक विद्यार्थी है उनमें शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली करेगी, इसे लेकर विभाग 8386 फिजिकल टीचर की बहाली करने जा रही है। जल्द ही इसकी बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, ये बहाली भी सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति के तरह नगर निकाय और पंचायत नियोजन के माध्यम से होगी।

लम्बे समय से बहाली का इंतजार

गौरतलब हो कि लंबे समय से अभ्यर्थियों को इस बहाली का इंतजार है, बच्चों का मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में 8000 रूपये प्रतिमाह की दर के वेतन पर बिहार के 8386 राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक का पद सृजन करने की स्वीकृति दे दी गई है।