बिहार से अन्य शहरों का हवाई सफर हुआ मुश्किल, मुंबई-दिल्ली-कोलकाता के किराया सुनकर उड़ जाएंगे आम लोग के होश

People troubled by airplane fare

हवाई किराए के बढ़े हुए कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से राजधानी दिल्ली कोलकाता या फिर बेंगलुरु जाने चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी जेब देख लीजिए हवाई किराए में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास लोगों पर पड़ रहा है।

इतना महंगा किराया

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों के लिए निर्धारित देश प्राइस से कई गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा है दरभंगा से कोलकाता का किराया 37000 के पार कर दिया गया है वहीं दरभंगा से दिल्ली का किराया ₹16000 हो गया है दरभंगा से बेंगलुरु जाने के लिए आपको ₹15000 चुकाने होंगे बताया जाता है कि दरभंगा एयरपोर्ट सबसे ज्यादा फायदा देने वालों में से शुमार है यहां से उड़ान भरने वाले यात्रियों का आरोप है कि ठगी की जाती है।

हवाई जहाज का किराया तय क्यों नहीं ?

इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का कहना है कि सरकार पारले जी बिस्किट का एमआरपी तय कर सकती है पानी का एमआरपी तय कर सकती है तो फिर हवाई जहाज का क्यों नहीं हवाई कंपनियां क्यों यात्रियों से इतना किराया वसूल रही है क्या इसके पीछे कोई साजिश है यात्रियों का कहना है कि किराया बढ़ाकर यात्रियों को लूटने की कोई गहरी चाल चली जा रही है इसमें मंत्रालय की मिलीभगत रहती है सरकार हवाई चप्पल वालों के लिए यात्रा सुलभ करने का ढोल पिटती है।

People troubled by airplane fare

इन कारणों से नाखुश है यात्री

अभी से 20000 और 15000 किराया तो आम बात है जो 6 महीना पहले टिकट लेता है वह ₹5000 में सफर करता था सरकार के द्वारा यह बताया जाना चाहिए ऐसा कौन सा कारण है कि किराया बढ़ा दिया गया है इसको लेकर के बिहार के लोगों में काफी गुस्सा है और लोग जल्द से जल्द दरभंगा एयरपोर्ट से किराए के जरिए लूट को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

यदि आपको तत्काल 1 से 2 दिन में हवाई सफर करना हो तो इसके लिए आपको काफी ज्यादा महंगा टिकट मिलता है लेकिन उस समय यात्री मजबूरी में होते हैं तो पैसे का जुगाड़ किसी तरह कर लेते हैं लेकिन यह महंगाई की मार आम लोगों को बहुत असर पहुंचाती है।

People troubled by airplane fare

विपक्षी दलों ने बोला हमला

वही इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर भी हो गए मामले पर जेडीयू के एक नेता ने कहा है कि देश के किसी भी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी भी नहीं लगी है दरभंगा में पैसेंजर रॉकी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है बीजेपी को दरभंगा अब दिखना बंद हो गया

वही बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सत्येंद्र कुमार झा ने ट्वीट कर लिखा दरभंगा से कोलकाता का हवाई किराया 37000 के पार,यह ख़बर किसे परेशान नहीं करेगा। विमान सेवा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि हवाई किराया में टैक्स नहीं लगती तो फिर इतना ज्यादा पैसा यात्रियों को क्यों भुगतान करना पड़ता है।

हालांकि इसको लेकर बताया गया है कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई की यात्रा दिनोंदिन मांगी होती जा रही है क्योंकि दरभंगा से फ्लाइटों की संख्या कम कर दी गई है लेकिन खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।