|

पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण पत्र, बैंक जाने की जरूरत नहीं

हर साल के नवंबर महीने में पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता था, इस लाइफ सर्टिफिकेट के नहीं जमा होने पर पेंशन नहीं मिलता था। इसी सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आखिर जिस व्यक्ति को पेंशन दिया जा रहा है वह जीवित है या नहीं।

इसी बीच पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है, अब पेंशन के लिए नवंबर महीने में नहीं बल्कि किसी भी दिन लाइफ सर्टिफिकेट को जमा किया जा सकता है। यह जमा करने की तारीख से 1 साल के लिए वैध होगा। ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

अब तक लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था लेकिन अब एक खास व्यवस्था शुरू हो गई है जिससे घर बैठे इसे जमा किया जा सकता है।

पेंशनर्स 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंक एलायंस और पोस्ट ऑफिस की डोरस्टेप सर्विस का इस्तेमाल करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों के बीच एक गठबंधन हैं। जिसमें एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।

इतना ही नहीं कुछ बैंकों में लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए वीडियो कॉल पर भी जमा किया जा सकता है,  दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सुविधा दी है। बैंक के कस्टमर्स वीडियो कॉल के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।