बिहार का IITian वाला गाँव, यहाँ का हर बच्चा होता है जीनियस
Patwatoli Bihar Village of iitians:बिहार का एक ऐसा गांव जहां हर घर निकलते हैं iitians, वैसे तो आईआईटी और नीट की तैयारी के लिए सबसे प्रसिद्ध शहर पूरे भारत में राजस्थान का कोटा माना जाता है| लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में बिहार के सबसे अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं|
बिहार के गया जिले में एक ऐसा गांव है जहां हर घर के बच्चे iitian होते है| इस गांव को लोग आईआईटी के गांव(Village Of IITians) के नाम से भी जानते हैं| यहां पर लगभग हर घर में आपको ईट से पढ़ रहे इंजीनियर मिल जाएंगे|
हर घर IITians
एक रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो यहां प्रत्येक साल दर्जन से अधिक छात्रों का सिलेक्शन आईआईटी कॉलेज के लिए होता है| मशहूर न्यूज़ कंपनी ANI के रिपोर्ट के अनुसार बड़े मकसद में छात्रों को सफल करने के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था दी जाती है|
गांव के सभी बच्चे अपने सीनियर और आईआईटी में पढ़ रहे छात्रों से प्रेरणा और गाइडलाइन लेते हैं और उसी राह पर चलते हैं| आईआईटी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर अपने जीवन में कई ऐसे छात्र-छात्रा सफल हो चुके हैं|

2023 में इतने बच्चो को मिली सफलता
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस गांव का हर वर्ग का बच्चा का सपना आईआईटी कॉलेज में जाना होता है और इसी मकसद के साथ अपना पढ़ाई करते हैं। इस गांव में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होता है गरीब छात्र से लेकर आम छात्र यहां जमकर पढ़ाई करते हैं।
विलेज ऑफ आईआईटीयन्स के नाम से पूरे भारत में मशहूर गायक का पटवा टोली इस बार यानी पिछले साल 2023 के रिकॉर्ड के मुताबित यहाँ के 45 बच्चो का सिलेक्शन Jee Mains परीक्षा में सिलेक्शन हुआ था। जिसमें कुल 38 बच्चों ने एडवांस क्वालिफाइड करके परचम लहराया था।
यह भी पढ़े:बिहार पुलिस के 10 IPS ऑफिसर्स का हुआ तबादला, जानिए शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक की नई पोस्टिंग

