आरा, बक्‍सर के रास्‍ते पटना से दिल्‍ली जाना होगा आसान, इस महीने तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार की राजधानी पटना से बक्सर और आरा के रस्ते दिल्ली जाना अब बेहद ही आसान होने वाला है, बक्‍सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बक्सर से कोइलवर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है।

इतने महीने में होगा पूरा 

दरअसल निर्माण कार्य इसी साल तक पूरा होना था लेकिन देरी की वजह से अब यह काम अगले साल के मार्च तक पूरा हो पायेगा, फिलहाल बक्सर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 92 किलोमीटर की दूरी में अब लगभग 11 किलोमीटर ही सड़क की ढलाई रह गई है। पीएनसी कम्पनी द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

दिल्ली जाना होगा आसान

बता दे कि बक्सर से कोइलवर तक सड़क निर्माण में कुल 15 सौ सात करोड़ रूपए कि लागत बताई गई है, इस सड़क में आने वाले पुल और पुलिया का निर्माण कार्य सिंगला कंपनी करा रही है। गंगा नदी में चल रहे पुल निर्माण का काम अगले साल जून महीने तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद आरा और बक्सर को फोरलेन के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी और अयोध्या, लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाना आसान हो जाएगा।

बक्सर से कोईलवर के बीच होगा दो टोल प्लाजा

बक्सर से कोईलवर तक कि दूरी तय करने में दो टोल प्लाजा होगें, जहां से गुजरने पर टोल शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन टोल-प्लाजा फास्टैग तकनीक से लैस रहेंगे। एक टोल प्लाजा बक्सर में दलसागर के पास और दूसरा कोईलवर से आरा के बीच बनेगा।

टोल प्लाजा का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। परियोजना प्रबंधक एम चीनी कृष्णा ने बताया कि अब मात्र 11 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम बाकी है, जो मार्च 2022 तक चौड़ीकरण का पूरा हो जाएगा।