महज 7 घंटे बारिश ने किया पटना के सड़कों का बुरा हाल, सड़क में समा गया बस का चक्का; देखे वायरल तस्वीर

Just 7 hours of rain made Bihar roads in bad condition

बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है| पूरे प्रदेश में मानसून अपना पांव पसार चुका है। वही बात करें राजधानी पटना के कुछ इलाकों की तो रुक-रुक कर बारिश लगातार हो रही है लगभग 7 घंटे में 39 मिलीमीटर पानी बरसा है।

इससे राजधानी के अधिक चौक चौराहे के सड़कों के पास 2 फीट पानी काजल जमा हो चुका है। काफी तेजी से नगर निगम सड़क पर से पानी हटाने का काम कर रही है। बारिश से मौसम तो सुहाना हो चुका है लेकिन बात करें लोगों की परेशानी की तो वह दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।

Just 7 hours of rain made Bihar roads in bad condition

कंकड़बाग के सड़कों में समा गया बस का चक्का

पटना का मशहूर कंकड़बाग के टेंपो स्टैंड का इलाका में कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग देखते ही रह गए। लगातार बारिश के वजह से बी-मार्ट के सामने बीते शुक्रवार को बस के चक्के के दबाव से सड़क ही धस गई।

बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण कुछ दिन पहले ही हुआ था। लेकिन अच्छी क्वालिटी इमैटेरियल में यूज होने के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गई और परिणाम सबके सामने आ गया। ऐसे में लोग सरकार के काम पर आग बबूला हो चुके हैं।

इन इलाकों में हुआ सबसे अधिक बारिश

बीते शुक्रवार से पटना के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार की बारिश हुई है कई इलाकों में काफी तेज व देरी तक तो कई इलाकों में बस नाम का हुआ है बारिश।

जानकारी के लिए आपको बता दें की विधानसभा के आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है दोपहर 1:00 से 2:30 के बीच में यहां पर बरसा है सबसे अधिक बारिश।

Just 7 hours of rain made Bihar roads in bad condition

नगर निगम हो चुकी है सक्रिय

जब जब बारिश अधिक हो रही है कब तक नगर निगम के बढ़ जाती है जिम्मेवारी, किसी भी आम जनता को तकलीफ ना हो इसका रखा जाता है पूरा ख्याल। बारिश शुरू होते नगर निगम के सभी अधिकारी को पानी को निकालने के प्रयास में पूरी तरह टीम हो जाती है सक्रिय.

विधानसभा मैं नगर निगम कर्मी छोटे टैंकर से पानी निकाल कर बाहर ले जा रहे थे। जानकारी के लिए आपको बता देगी विधानसभा में बारिश का पानी तेजी से परिसर में भर गया था।

ये भी पढ़े :-Purnea Airport Update: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर आई सामने, नागरिक विमानन मंत्री ने दी ये जानकारी