Vande Bharat: बिहार को मिला एक और वंदे भारत का तोहफा, पटना से दार्जिलिंग का सफर हो जाएगा आसान; देख रूट व टाइम टेबल

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express: बिहार में एक के बाद एक नई वंदे भारत ट्रेन की घोषणा रेलवे के द्वारा की जा रही है| मिली रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नए वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है|

रेलवे के उच्च अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 17 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा| जानकारी के लिए आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में एक साथ कुल 10 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी|

दार्जिलिंग का सफर आसान

पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के बाद दार्जिलिंग और गंगटोक जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने वाले रेल यात्रियों को बेहद सुविधा मिल जाएगी| आपको बता दे की बहुत जल्द पटना से आने वाले समय में न्यू जलपाईगुड़ी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा पहुंचाने वाली है|

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय हाजीपुर में पिछले दिनों अधिकारियों के उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है| ऊपर के अधिकारियों से बातचीत के बाद इस ट्रेन को चलाने को लेकर मुहर लग जायेगी।

महज 120 किलोमीटर की है दूरी

गंगटोक जाने के लिए मुख्य स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी को माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से गंगटोक की दूरी महज 120 किलोमीटर है। ऐसे में यह खबर घूमने फिरने वाले शौकीन रेल यात्रियों के लिए बेहद खुशखबरी वाली है।

आपको बता दे की दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक रेल के माध्यम से पहुंचते हैं, ऐसे में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत उन सभी रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है,जो यहां घूमने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:बड़ा ऐलान: रामलला की धरती होते हुए चलेगी पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, देखे नया रूट

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Express

यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी

भारतीय रेलवे के अनुसार पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए ट्रेन संख्या 13246 राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के लिए आपको बता दे की इन रूट के रेल यात्रियों के द्वारा लगातार नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।

भारतीय रेलवे के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में सबसे अधिक दार्जिलिंग और गंगतोक के यात्रियों की संख्या होती है। ऐसे में रोजाना ढाई सौ से अधिक सीट वेटिंग में रहता है। लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध नहीं हो पाती है इसीलिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का रूट

ऐसे में यदि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा चालू हो जाती है तो रेलवे की भी रेवेन्यू बढ़ जाएगी और यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिल जाएगी। जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे नई ट्रेन को कटिहार,किशनगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने पर विचार विमर्श कर रहा है।

एक मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए किशनगंज के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले रेल मंत्री अश्विनी वैभव से मिलकर पटना न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन की मांग की थी।

patna new jalpaiguri vande bharat express for seemanchal districts

बिहार में अभी कितने वंदे भारत ट्रेन चल रहे है ?

बिहार में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेन चल रहे हैं, जिसमे पहला पटना से झारखंड की राजधानी रांची वहीं दूसरा पटना से  पश्चिम बंगाल की राजधानी हावड़ा के बीच चलाया जा रहा है। इन दोनों ट्रेन का रिस्पांस बहुत अच्छा देखा जा रहा है प्रतिदिन ट्रेन में लगातार भीड़ देखी जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इसके अलावा त्योहारों के समय जिस समय बिहार का महापर्व छठ और दिवाली का समय था उन दिनों भारतीय रेलवे के द्वारा स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी, जिसको दिल्ली से पटना के बीच में चलाया गया था।

22 जनवरी के पहले मिल सकती है खुशखबरी

रेलवे से आई जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच नए वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस ट्रेन को जनवरी महीने में शुरू करने की बात कही जा रही है।

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम से पहले नई वनडे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दे की राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है,जिसे लेकर रेलवे खास तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें:Vande Sadharan Train: तैयार हुआ गरीबों का वंदे भारत ट्रेन, जाने कब से पटरी पर दौड़ेगा; पूरी डिटेल्स