बिहार का पहला मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट बनकर हुआ तैयार,एक छत के नीचे मिलेगी बस और टैक्सी

Patna Multi Modal Transport Hub

पटना को एक बेहतर शहर बनाने के लिए कई बारे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। आपको बता दूँ की पटना स्मार्ट सिटी के तहद कई शानदार प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है इसी कड़ी में अब पटना में एक शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण सुरु कर दिया गया है।

Patna Multi Modal Transport Hub

 

यहां पर हो रहा है मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण

आपको बता दूँ की पटना में शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण इस लिए किया जा रहा है की पार्किंग की बेहतर वयव्था किया हो पाए ताकि लोगो को जाम का सामना नहीं करना परे। और इस शानदार मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण राजधानी पटना के स्टेशन के पास इसका निर्माण चल रहा है।

Patna Multi Modal Transport Hub

जमीनी स्तर पर 32 बसों को पार्क करने की क्षमता है, जबकि ऑटो और ई-रिक्शा और किराये की कारों जैसे वाणिज्यिक वाहन पहली मंजिल पर पार्क किया जाएगा। दूसरी मंजिल निजी वाहनों के लिए आरक्षित होगी।

Patna Multi Modal Transport Hub

सैकड़ों बस एक साथ होंगे पार्क

ट्रांसपोर्ट हब भूतल पर एक बार में 32 बसों को समायोजित करेगा और 24 पार्किंग बे होंगे, जिनमें से छह को इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट वाली ई-बसों के लिए आरक्षित किया जाएगा। पीएससीएल की जनसंपर्क अधिकारी प्रिया सौरव ने कहा कि मल्टी-मॉडल हब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा

Patna Multi Modal Transport Hub

यात्रियों को मिलेगी सारी सुविधा

उन्होंने कहा कि ई-चार्जिंग पॉइंट, कैफेटेरिया, एटीएम कियोस्क, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया और अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी और वॉश रूम जैसी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।

Patna Multi Modal Transport Hub

क्या है इसमें खास बात

यह मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब हब अपने आप में बेहद ही खास होगा जहाँ पर आपको कई सुविधा मिलेगा यहाँ पर आपको लोकल बस, टैक्सी-कैब, ऑटो-रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगा।

Patna Multi Modal Transport Hub

इसके साथ साथ आपको यहाँ पर पेडेस्ट्रियन सबवे देखने के लिए मिलेगा। इसके तीन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे। पहला एंट्री और एग्जिट पॉइंट पटना जंक्शन के पास होगा, दूसरा एंट्री एग्जिट पॉइंट दूसरा मल्टी लेवल कार पार्किंग आने-जाने के लिए और तीसरा एंट्री एग्जिट पॉइंट मल्टी मॉडल हब के पास होगा।

वही इस शानदार इस मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब की कुल लागत 66.81 करोड़ की होगी इसके साथ साथ आपको यह भी बता दूँ की इसकी इमारत भी शानदार होगा जहाँ पर आपको जी+2 भवन होगा जो कुल 5 एकर में फैला होगा। और इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड