पटना: इन जगहों पर 20 भोजनालय की हुई शुरुआत, अब 15 रु में कीजिए भरपेट भोजन, यहां देखें मेन्यू

राजधानी पटना में बीते दिनों गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास भामाशाह भोजन सेवा केंद्र की शुरुआत की गई, बहुत ही जल्द पटना के अन्य चयनित 20 केंद्र खोले जायेंगे। इन जगहों पर 15 रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा जिससे शहर में आनेवाले जरूरतमंदो, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालकों को कम कीमत में गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलने से उनके खर्च में कमी आएगी।

शहर के प्रमुख जगहों पर खोला गया भोजनालय

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उद्घाटन समारोह में मेयर ने कहा कि बचत के साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. ऐसे लोग कुछ बचत कर पायेंगे. निगम की ओर से शहर में 20 जगहों पर यह व्यवस्था होगी, इसमें पटना नगर निगम के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख हिस्सों को शामिल किया गया है।

आपको बता दे कि इन जगहों का चयन भामाशाह फउंडेशन ने किया है, गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना का उद्घाटन करते हुए मेयर सीता साहू ने उक्त बातें कही। इस मौके पर मेयर,डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद भी चखा।

मेयर ने चखा स्वाद

संस्था भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर सीता साहू ने उक्त बातें कही. इस मौके पर मेयर,डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद चखा.

मेन्यू भी जानिए

इन भोजनालयों में परोसे जाने वाले भोजन के मेन्यू की बात करें तो 15 रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है, इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है। वहीं रात में 15 रुपए में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाता है। 40 रुपये में चिकन-चावल और मछली-चावल भी मिलेगा, जबकि 25 रुपये में चावल के साथ अंडा कढ़ी।

प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू

  • सोमवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, तिलौड़ी और अचार
  • मंगलवार : चावल, दाल, मटर-पनीर की सब्जी, चोखा
  • बुधवार : चावल, दाल, आलू-चना की सब्जी, भुजिया, अचार
  • गुरुवार : चावल, बेसन कढ़ी, सब्जी, भुजिया, अचार
  • शुक्रवार : चावल, दाल, आलू-सोयाबीन की सब्जी, चोखा
  • शनिवार : खिचड़ी, चोखा, अचार, पापड़-तिलौड़ी
  • रविवार : चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, अचार, चटनी।