दुबई, बैंकॉक से भी महँगी दिल्ली से पटना की फ्लाइट! हवाई सफर का किराया देख हिल जायेगा दिमाग

NextDesk

Patna Flight Fare: त्यौहार के सीजन में हर कोई चाहता है की वह अपने घर को लौटे, खासतौर से दिवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की चाहत होती है कि वह इस वक्त अपने परिवार के साथ रहे।

ऐसे में एक साथ इतने जायदा लोग अपने घर की तरफ वापस लौटते है कि चाहे ट्रेन हो या फ्लाइट हर जगह टिकट की मारा मारी होने लगती है। लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण एक तरफ जहां ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है वहीं हवाई किराया आसमान छूता नजर आ रहा है।

इंटरनेशनल फ्लाइट से भी महँगी पटना की यात्रा

फ्लाइट टिकट का रेट आसमान छू रहा है, आपको जानकर हैरानी होगी कि 11 अक्टूबर यानी आज दीपावली के 1 दिन पहले दिल्ली से पटना का हवाई किराया दुबई, बैंकाक और काठमांडू की फ्लाइट से भी महंगा हो गया है।

जी हाँ आप सही सुन रहे है, पटना आने के लिए फ्लाइट में भी सीट फुल होने लगी हैं और जहाँ सीट उपलब्ध है वह टिकेटों के दाम किसी के कल्पना से भी अधिक जा चुकी है।

बड़े शहरों से पटना का हवाई टिकट

दिल्ली से पटना

दिल्ली से पटना आने वाले यात्रियों को इकोनामिक क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 14 से 22000 रुपए के बीच, स्पाइसजेट में 17 से 27000 रुपए के बीच, एयर इंडिया में 20 से 22000 और विस्तारा में 15000 में अपना टिकट बुक करवाना पड़ रहा है।

अगर बात बिजनेस क्लास की करें तो इस क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को एयर इंडिया में 26 से 60000 रुपए के बीच और विस्तार में 22000 का भुगतान करना पड़ रहा है।

बेंगलुरु से पटना

बेंगलुरु से पटना आने वाले यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 18 से 25000, स्पाइसजेट में 20000 और विस्तारा में 10000 रुपए में अपना टिकट बुक करना पड़ रहा है।

अहमदाबाद से पटना

अहमदाबाद से पटना वाले आने वाले यात्रियों को सफल के लिए इंडिगो में 17 से 27000, स्पाइसजेट में 21000, एयर इंडिया में 41000 और विस्तारा में 16000 में अपना टिकट करना पड़ेगा।

कोलकाता से पटना

कोलकाता से पटना आने वाले यात्रियों को इकोनामिक क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 6000 से 10000 के बीच जबकि बिजनेस क्लास में एयर इंडिया में 49000, विस्तार में 51000 से 79000 के बीच भुगतान करना पड़ेगा।

चेन्नई से पटना

चेन्नई से पटना आने वाली यात्री वाले यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के लिए इंडिगो में 15000 स्पाइसजेट में 14000 विस्तार में 26000 देना पड़ेगा वहीं बिजनेस क्लास में सफल चले यात्रियों को एयर इंडिया में 53 से76000 जबकि विस्तार में 68 हजार से 1 लाख 13 हज़ार भुगतान करना होगा।

हैदराबाद से पटना

हैदराबाद से पटना आने वाली यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 15 से 23000, स्पाइसजेट में 21000 और एयर इंडिया में 26000 में टिकट बुक करना होगा ।

बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 46 से 70000 के बीच जब की विस्तारा में 59000 से 80 हजार का भुगतान करना होगा।

मुंबई से पटना

मुंबई से पटना आने वाली यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में सफर के लिए इंडिगो में 14 से 26000 स्पाइसजेट में 18 से 22000 विस्तारा में 20000 में अपना टिकट बुक करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: