बिहार में बेटी को 10वें जन्मदिन पर माता-पिता ने गिफ्ट की चाँद पर जमीन, कई पीढ़ियों के बाद पैदा हुई बेटी

parents gifted land on the moon to daughter on her 10th birthday

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर के एक डॉक्टर दंपती ने अपनी बेटी को एक अनोखा उपहार दिया है। डॉ. सुरविंदर कुमार झा और डॉ. सुधा झा ने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। यह तोहफा उन्होंने उसके 10वें जन्मदिन पर दिया।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरविदंर ने बताया, ‘हमारे खानदान में कई पीढ़ियों के बाद बेटी ने जन्म लिया। बेटी का चेहरा चांद की तरह था। उसके लिए चांद पर जमीन से कम क्या गिफ्ट होगा? 1.5 साल की कड़ी मशक्कत के बाद जनवरी 2022 में अमेरिका की लूना सोसायटी इंटरनेशनल ने डॉक्युमेंट्स भेजे।’

Doctor couple gifted their daughter land on the moon
डॉक्टर दंपती ने अपनी बेटी को गिफ्ट की चाँद पर जमीन

गुजरात के व्यापारी से ली प्रेरणा

डॉ. सुरविंदर कुमार झा ने बताया, ‘यह प्रेरणा हमें 2015-16 में गुजरात के एक व्यापारी से मिली। उन्होंने अपनी 6 माह की बेटी नव्या के लिए चांद पर जमीन खरीदी थी।

A businessman from Gujarat had bought land on the moon for his daughter Navya
गुजरात के एक व्यापारी ने अपनी बेटी नव्या के लिए चांद पर जमीन खरीदी थी

साथ ही नव्या सबसे कम उम्र की लूनर सिटीजन बन गई। इससे हमें काफी प्रेरणा मिली। तभी तय किया कि क्यों न अपनी बेटी के लिए भी चांद पर जमीन खरीदें।’

Dr. Survinder Kumar Jha and Dr. Sudha Jha bought one acre of land on the moon for their daughter Aastha Bhardwaj
डॉ. सुरविंदर कुमार झा और डॉ. सुधा झा ने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी

डॉ. झा ने कहा कि बेटी और बेटा दोनों वंश बढ़ाते हैं। अब इसके लिए हमें दादा का रोल निभाना हो या नाना का कोई फर्क नहीं पड़ता।

पूरी प्रक्रिया में लगे 1.5 साल

उन्होंने प्रक्रिया को लेकर बताया कि लगभग 1.5 साल पहले इसके लिए लूना सोसायटी को ई-मेल कर संपर्क साधा। इसके बाद खुद का और बेटी का पासपोर्ट बनवाकर वेरिफाई करवाया। वेरिफिकेशन के बाद एंबेसी से संपर्क साधा।

Aastha daughter of Dr. Survinder Kumar Jha of Madhubani
मधुबनी के डॉ. सुरविंदर कुमार झा की बेटी आस्था

एंबेसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद दोबारा लूना सोसायटी को ई-मेल किया। वहां से कंफर्मेशन मिलने का मेल आया। इसमें बताया गया कि Latitude 23°34’8″ South × Longitude 7°57’50” West पर Sea of Clouds में चांद पर जमीन बेटी के नाम होने का जिक्र था।

Registered land as seen in the documents of Luna Society International
लूना सोसायटी इंटरनेशनल के डॉक्युमेंट्स में दिखी रजिस्टर्ड जमीन।(पीले घेरे में)

इसके बाद पेमेंट किया और कूरियर के माध्यम से जो डॉक्युमेंट्स आए थे उन पर बेटी का साइन कराकर फैक्स कर दिया।

बेटी को माता के दरबार में सौंपे कागजात

डॉ. झा ने बताया कि जम्मू के कटरा में माता रानी के दरबार में 25 फरवरी 2022 को बेटी को सर्टिफिकेट सौंपा। उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य माता-पिता को अपनी बेटियों के लिए कुछ ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी।

Dr. Survinder Kumar Jha with his daughter and son for official documents
ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स लिए डॉ. सुरविंदर कुमार झा अपनी बेटी और बेटे के साथ

साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका के लूना सोसायटी ने कई डॉक्युमेंट्स भेजे हैं। उनमें बेटी के लिए चांद पर जाने का एयर टिकट भी मौजूद है। साथ ही माता-पिता की ओर से मिले गिफ्ट का एक पोस्टकार्ड भी है।