पप्पू यादव: मधेपुरा में रात 11 बजे कोर्ट खोलकर हुई पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए यह फैसला किया है, दंडाधिकारी ने पप्पू यादव को रिमांड टू जेल का आदेश देते हुए न्यायिक हिरासत में सुपौल के बीरपुर जेल भेजने को कहा है। अब प्रशासन उन्हें बीरपुर जेल भेजने की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब हो कि पुलिस ने आज ही दोपहर में पप्पू यादव को 32 वर्ष पुराने मामले को लेकर पटना में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर रात 11 बजे के करीब मधेपुरा कोर्ट पहुंची। पटना से मधेपुरा जाने के दौरान पूरे रास्ते पप्पू यादव के समर्थक उनके पुलिस के काफिले के साथ जुड़ते गए। मधेपुरा पहुंचते -पहुंचते यह काफिला 30 से अधिक गाड़ियों का हो गया था। मधेपुरा कोर्ट के बाहर भी पप्पू यादव के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी।
पप्पू यादव को ले जाने के दौरान पुलिस को कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा, वैशाली जिले के हाजीपुर में पप्पू के समर्थक पहले से ही जमे हुए थे। पुलिस का काफिला आते देख सभी बीच सड़क पर खड़े हो गए। समर्थकों ने सड़क पर बैरिकेडिंग भी कर दी थी। कुछ उस गाड़ी पर चढ़ गए जिसमें पप्पू यादव बैठे गए।

