सड़क हादसे में बाल बाल बचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, एक्सीडेंट की तस्वीरें देखकर काँप जाएंगे रूह

बिहार के प्रचलित नेता जब सुप्रीम पप्पू यादव के काफिले पर सोमवार को ढेर रात हादसे का शिकार हो गया| घटना में पप्पू यादव समेत उनके सभी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मी भी बुरी तरीके से घायल हो गए हैं|
यह घटना धर्मपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव के पास घटित हुआ इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पप्पू यादव समेत जाट के बक्सर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह वाहन चालक सुधीर कुमार के अलावा उस गाड़ी में लगभग 11 अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे जो कि बुरी तरीके से घायल हो चुके हैं|
हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा
इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने कहा मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं सभी लोग सुरक्षित हैं ट्रक के ओवरटेक करने के कारण इस दुर्घटना के शिकार हम सभी हो गए|
पप्पू यादव के अनुसार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और दिनेश के अलावा कुछ लोगों के हाथ टूट चुके हैं किसी के शरीर में चोट तो किसी के सीने में दर्द की खबर सामने आई है साथ ही साथ बीएमपी के दो सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर को काफी चोट लगने की खबर सामने आ रही है|

शादी में शामिल होने जा रहा था काफिला
बता दें कि रात में पप्पू यादव छपरा से लौट रहे थे वहां पर वह मुबारकपुर में हुए कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे उसके बाद उनका कार्यक्रम एक शादी में शामिल होने का था और उसी दौरान यह हादसा के शिकार हो गए|
बक्सर जिला के चक्की प्रखंड के जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष परम यादव के सुपुत्र के शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ पहुंच रहे थे पप्पू यादव और जैसे ही भोजपुर की सीमा से बक्सर की सीमा में उनका काफिला का प्रवेश हुआ तभी हो गया ऐसा हादसा

पप्पू यादव को ज्यादा चोट नहीं
जानकारी के मुताबिक जब सुप्रीमो पप्पू यादव को एक हादसा में थोड़ी बहुत चोटें लगी है पप्पू यादव के काफिले के साथ चल रही लगभग 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई है घटना के बाद सड़क पर चीखे पुकारे लगने लगे और सभी पीड़ितों को भोजपुर जिला के शाहपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है|


