57 मैच समाप्त, शुबमन गिल की टॉप-5 एंट्री, देखिए ऑरेंज कैप-पर्पल कैप की टॉप 10 लिस्ट
हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का टिकट लेने वाली पहली टीम बन गई है, गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप-पर्पल कैप की टॉप 10 लिस्ट में भी बदलाव देखने को मिला है तो आइये एक नजर डालते है इन लिस्ट पर।
57 वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट
आईपीएल 2022 के 57 वें मैच के समाप्ति के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप- 10 प्लेयर की सूची में बड़ा बदलाव देखने मिल रहा है। गुजरात के तरफ से खेलने वाले शुबमन गिल अब इस लिस्ट में 384 रनों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच चुके है।
राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर है जिन्होंने अब तक 11 मैचों में लगभग 62 के औसत से 618 रन बनाए है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल 459 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग नीचे के लिस्ट में देखा जा सकता है।

57 वें मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट
57 वें मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप 10 की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने मिला है जहाँ यजुवेंद्र चहल 22 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं । वहीँ गुजरात के शमी और लखनऊ के आवेश खान की टॉप 10 में एंट्री हुई है। दोनों ने अब तक 16 विकेट चटकाए है।
बैंगलोर के लिए खेलने वाले हसरंगा 21 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है। राबाडा 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं । चौथे स्थान पर अब कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ हैं । पांचवें पायदान पर नटराजन 17 विकेट के साथ हैं।

57 वें मैच के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल
इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है, लखनऊ की टीम पहले स्थान से खिसककर दूसरे पर पहुंच गई है। राजस्थान और बैंगलोर 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। गुजरात फिलहाल क्वालीफाई कर चुकी है और 18 अंकों के साथ टॉप पर है।

अन्य टीमों की बात करें तो कुल चार टीमें 10 अंक अर्जित कर चुकी है जिसमे दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब का नाम शामिल है। वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 8 अंक है जबकि मुंबई इंडियंस के पास केवल 4 अंक।

