देश की नंबर वन और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दिवाली (Diwali) के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स की घोषणा की है।
जिसके तहत ओला ने अपने ग्राहकों के लिए ₹26,500 तक की छूट और लाभ की भी घोषणा की है। इसके साथ साथ फ्री एक्सटेंड बैटरी वारंटी, एक्सचेंज बोनस, वारंटी पर भारी छूट और फाइनेंशियल डील भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा आप हर दिन एक OLA Electric Scooter भी जीत सकते हैं।
Ola Electric Scooter Diwali Offer
OLA ने ग्राहकों को 10 नवंबर, 2023 से कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे S1 Pro Gen 2, S1 Air, और S1 X+ पर 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट देने का एलान कर दिया है।
ग्राहक अब 7,000 रुपए मूल्य के S1 प्रो जेन-2 के लिए फ्री एक्सटेंड बैटरी वारंटी और बैटरी पर 50% की छूट और S1 एयर और S1 X+ के लिए फ्री एक्सटेंड वारंटी का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने पुराने ICE 2W को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। S1 Pro Gen-2 की खरीद पर 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और S1 Air और S1 X+ की खरीद पर 5,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
EMI और जीरो डाउन पेमेंट की भी सुविधा
इच्छुक खरीदार अपने नजदीकी ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर इन सभी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर EMI पर छूट भी मिल रही है।
वहीँ ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को फाइनेंस सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। फाइनेंस के लिए जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, शून्य-प्रोसेसिंग फीस और 5.99% की कम ब्याज दरें शामिल हैं।
हर दिन फ्री मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके साथ साथ ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ग्राहकों को टेस्ट-राइड का भी मौका दे रही है। आप ओला के किसी भी एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर ओला स्कूटर की टेस्ट-राइड कर सकते हैं।
इसके अलावा, हर दिन एक ग्राहक को S1X+ जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, ग्राहकों को 999 रुपए का फ्री गिफ्ट और अन्य गिफ्ट भी मिलेंगे।
इसमें 1,000 रुपए के ओला केयर+ के लिए डिस्काउंट कूपन और S1 Pro Gen 2 के लिए डिस्काउंट कूपन शामिल हैं। यह ऑफर 10 नवंबर, 2023 से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा।
और पढ़े: Aditi Arya बनी अरबपति के घर की बहू, पूर्व मिस इंडिया ने जय कोटक से रचाई शादी, जानिए इनके बारे में
और पढ़े: Diwali Rangoli Designs 2023: इस दिवाली इन खूबसूरत रंगोली से सजाएं अपना घर, देखिए ये शानदार डिजाइंस